बुलंदशहर के चिट्टा गाँव में खुला 200 बेडयुक्त का जेपी हॉस्पिटल

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 

बुलंदशहर सहित आस-पास के अनेकों जिलों के लोगों को मिल सकेंगी उच्चस्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं
गुणवत्तापूर्ण एवं उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा पाने का बुलंदशहर वासियों का इंतजार अब खत्म हो गया। दिल्ली-एन.सी.आर. में अग्रणी एवं उत्तर भारत में प्रमुख स्थान रखने वाले, नोएडा सेक्टर 128 स्थित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान जेपी हॉस्पिटल द्वारा विस्तार योजना के तहत चिट्टा (जिला- बुलंदशहर) में जेपी हॉस्पिटल का शुभारंभ कर दिया गया है। 200 बेडयुक्त इस हॉस्पिटल में 8 अक्टूबर से ओ.पी.डी. की सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं, जिसका लाभ बुलंदशहर सहित आस-पास के लाखों लोगों को हासिल हो पाएगा। गौरतलब है कि बुलंदशहर में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा संस्थान की बहुत कमी थी। कई बीमारियों के लिए मरीजों को परेशान होकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए दिल्ली-एन.सी.आर. में जाना पड़ता था। इस हॉस्पिटल के खुलने से अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। जो सेवाएं एवं सुविधाएं उनको दिल्ली-एन.सी.आर. के हॉस्पिटल्स में मिलती थीं वही उच्चस्तरीय तकनीक का लाभ उनको चिट्टा में उपलब्ध हो जाएगा। जेपी हॉस्पिटल चिट्टा के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री सनी गौड़ ने कहा, “बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाना हर वर्ग के लोगों की चाहत होती है। सभी अपनी बीमारी का ईलाज अनुभवी डॉक्टर, नवीनतम तकनीक एवं बेहतर माहौल वाले स्थान में कराना चाहते हैं। वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जेपी ग्रुप ने लोगों की इसी मांग को अपना उद्देश्य बनाया है और भारतवर्ष में करोड़ों लोगों तक विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा का लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। चिट्टा (जिला-बुलंदशहर) स्थित जेपी हॉस्पिटल जेपी ग्रुप द्वारा उसी दिशा में एक प्रयास है। यह स्वस्थ भारत बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में हमारी एक कोशिश है।” इस मौके पर जेपी हॉस्पिटल की निदेशक श्रीमति रेखा दीक्षित ने कहा, “इस हॉस्पिटल में शुरुआत में सामान्य रोग, ह्रदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, शल्य चिकित्सा सुविधा, गर्दा रोग, मूत्र रोग, मस्तिष्क रोग, रीढ़ की हड्डी रोग के ओ.पी.डी. की सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को विशेष छूट का लाभ प्रदान किया जाएगा और केवल 150 रुपये की राशि पर अनुभवी चिकित्सकों का परामर्श मिलेगा। इस हॉस्पिटल में सिर्फ जेपी हॉस्पिटल चिट्टा के चिकित्सक ही नहीं बल्कि नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल के विश्व विख्यात चिकित्सक भी लोगों को अपनी सेवाएं देंगे जिनके विशाल अनुभव का सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिल पाएगा।” जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक श्री सनी गौड़ ने कहा, “जेपी ग्रुप के लिए स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र प्राथमिकता रखता है। पूरे उत्तर भारत में जेपी हॉस्पिटल ने अंग प्रत्यारोपण प्रक्रिया में अपनी खास पहचान बनाई है। हॉस्पिटल के योग्य चिकित्सकों एवं सहायकों की टीम को अनेकों तरह की बीमारियों का ईलाज करने के साथ-साथ लिवर एवं किडनी के प्रत्यारोपण का व्यापक अनुभव है। किडनी प्रत्यारोपण के मामले में जेपी हॉस्पिटल का 100% सफलता का रिकार्ड है। जेपी हॉस्पिटल की सबसे बड़ी खासियत आधुनिक स्वास्थ्य संसाधन एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम हैं जो लिवर एवं किडनी से जुड़ी बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की भी सही जांच एवं समुचित ईलाज करते हैं। इसी विशेषता का पूरा-पूरा लाभ बुलंदशहर वासियों तक पहुंचाना है।”
नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल जेपी ग्रुप की एक प्रमुख ईकाई है। 25 एकड़ के विशाल प्रांगण में स्थापित नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल ने केवल तीन वर्षों में दिल्ली-एन.सी.आर. ही नहीं बल्कि भारत सहित विश्व भर में अपनी चिकित्सकीय गुणवत्ता का लोहा मनवाया है। 1200 बेडयुक्त नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल का आधारभूत ढांचा विश्वस्तरीय हॉस्पिटल के रूप में स्थापित की गई है। प्रथम चरण में 525 बेड के साथ शुरू किए गए इस हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी काबिलियत से अनेकों ऐसी अनोखी बीमारियों का सफलतापूर्वक ईलाज कर दिखाया है जिसका ईलाज भारत सहित विश्व के कुछ ही संस्थानों में होना संभव था। पूरे उत्तरी भारत के कुछ अस्पतालों में से एक जेपी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवा का ऐसा संस्थान है जहां विश्व के बड़े से बड़े अस्पतालों की तरह उच्चस्तरीय सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जाती है। हॉस्पिटल की योजना, डिज़ाइन एवं निर्माण कार्य इसे भारत के कुछ ही गोल्ड लीड प्रमाणित हॉस्पिटल इमारतों में शामिल करते हैं। जेपी हॉस्पिटल चिट्टा में इस फोन नंबर 05732-288100 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.