जे. पी. स्कूल में वार्षिक बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 6

ग्रेटर  नॉएडा के जेपी पब्लिक स्कूल, जेपी ग्रीन्स, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में  04 से 05 नवम्बर, 2016 से  जे. पी. वार्षिक खेल महोत्सब बास्केटबाल प्रतियोगिता  का आयोजन किया, स्वस्थ षरीर स्वच्छ वातावरण एवं उन्नति की ओर उढ़ते कदम’ की धारणा लिए हुए विद्यालय के हरित वातावरण में इस खेल महोत्सव के मुख्यातिथि अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी श्री जयाषंकर मेनन अर्जुन अर्वाडी और विषिष्ट अतिथि श्री खुषविन्दर सरना पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी  ने मषाल प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम की षुरूआत की व जयप्रकाष सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष श्री एम. पी. षर्मा व मेनेजर केप्टन पी. एस. गहलौत तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री जोषी और अभिभावकगणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की षुरूआत हुई।इस महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट बैन्ड, जोषीले देषभक्ति गीत, स्पॉर्ट डांस, योगा से कार्यक्रम का षुभारम्भ हुआ। उत्साह, फुर्ती, जीत के लिए होड़ एवं अपने विद्यालय को जिताने का प्रबल प्रयास दृष्टव्य था। जेपी गु्रप के 12 विद्यालयों  ने बढ़ चढ़कर इस खेल महोत्सब में भाग लिया।
परिणाम :
 
जूनियर बालक वर्ग अन्डर 16 में जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा को जे वी एम अनूपषहर ने 17-4 से हरा फाईनल जीता।  
 
जूनियर बालिका  वर्ग अन्डर 16  में जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने जे. पी स्कूल,  नोएडा को 14-0 से हरा फाईनल जीता। ग्रेटर नोएडा की कप्तान देवान्षी ने चार  व रिपांजल के चार वासकेट कर  धमाके दार जीत दर्ज की।
 
सीनियर बालक वर्ग अन्डर 19 में जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा को जे वी एम अनूपषहर ने 28-20 से हरा कर  फाईनल जीता। 
 
सीनियर बालिका  वर्ग अन्डर 19  में जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने  जे वी एम चाँदपुर, बुलन्दषहर को 8-0 से हरा कर  फाईनल जीता। ग्रेटर नोएडा की प्रीटी ने चार  व अदिति बाथला के 2 वासकेट के साथ  धमाके दार जीत दर्ज की।
 
पुरूस्कार वितरण जयप्रकाष सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष श्री एम. पी. षर्मा व मेनेजर कैप्टन पी. एस. गहलौत तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री जोषी ने किया। 
 
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की हेड गर्ल दीक्षा ने किया। और कार्यक्रम के आयोजन में नीरज सिंह, मोहिन्दर सिंह, विष्वजीत, नौषाद, सचिन, चंचल, सुप्रिया, सुविज्ञा, भबनीत। 
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.