कौशल्या वल्र्ड स्कूल में क्रिएटस समारोह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS  LOKESH GOSWAMI  2कौशल्या वल्र्ड स्कूल में क्रिएटस समारोह में छात्रों के द्वारा किए गए कार्यो की प्रदर्शनी की गई। कार्यक्रम की शुरूआत कौशल्या वल्र्ड स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राय मलिक के स्वागत अभिभाषण से हुई उन्होने अपने स्वागत अभिभाषण में कहा कि समर कैंप के द्वारा बच्चों की व्यक्तिगत प्रतिभा सामने आती है।अभिभाषण के बाद कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह , डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता  मिश्रा,उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राॅय मलिक,अर्चना श्रीवास्तव ;प्राचार्या दादरी ब्रांचद्धअतिथिगण तथा समस्त कौशल्या परिवार ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विध्नविनाशक श्री गणपति की वंदना परंपरानुसार छात्रों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से करके कार्यक्रम को और आगे ब-सजयाया। योगा वर्ग के बच्चों ने योगा का प्रदर्शन किया। इनमें प्रमुख थे सूर्यनमस्कार,गरूडासन,पश्चिमोत्तानासन वज्रासन,ताडासन,भुजंगासन इत्यादि। लाइफस्किल में प्रतिदिन छात्रों को नैतिक मूल्यों पर आधारित फिल्में दिखाकर उन्हें ईमानदारी,विनम्रता,सहायता,आत्मविश्वास जैसे गुणों से अवगत कराते हुए जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी गई।दिखाई गई फिल्मों पर आधारित परिस्थितिजन्य प्रश्न छात्रों को लिखने के लिए दिए गए उनके उत्तरों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि छात्रों ने बहुत कुछ सीखा है। डांस ग्रुप के बच्चों ने गिव मी सनसाइन गाने पर नृत्य के द्वारा अभिभावकों एवं अतिथियों को सम्मोहित करते हुए सभी की वाहवाही लूटने में समर्थ हुए।क्राफट आॅफ कंप्यूटर में छात्रों ने जी मेल अकाउंट के नाइन मैजिक डाॅट के विभिन्न एप्लीकेशन के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उसके विभिन्न प्रयोगों से अवगत हुए।सबसे आकर्षण का केन्द्र था छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी। आर्ट ग्रुप के छात्रों द्वारा बनाई गई कलात्मक और संुदर सृजन ने सभी को खुश कर दिया।वेस्ट से बेस्ट बनाना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। बोतल से पैग्विन,सीडी से तितली,पेन होल्डर ,पेन स्टैड,बास्केट,कि रिंग होल्डर तथा पैन स्टैंड, प्रदर्शनी में चार चाॅंद लगा रहे थे। दूसरी तरफ फूड विदाउट फायर के छात्रों ने अपने विभिन्न पकवानों को प्रदर्शित किया था। सभी व्यंजन एक से ब-सजयकर एक थे जैसे बनाना रिप्पल,आॅरेंज कोलाडा,लेमन फ्रूट पंच,कोल्ड काॅफी,फोल्ड सैंडवीच,पनीर सैंडवीच,रिबन सैंडवीच,रोज साॅन्देश,फ्रूट योगर्ट,दही बटाटा पूरी,खास्ता कचैरी,तथाकैनपीज चना चाट आदि। फूड विदाउट फायर के माध्यम से बच्चे कई प्रकार के मनपसंद व्यंजन बनाना सीखते है। प्रतिदिन बच्चों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया।समरकैंप के प्रत्येक ग्रुप का अपना महत्व था परंतु एक समानता यह थी कि प्रत्येक ग्रुप बच्चों के अंदर कोई न कोई कौशल को विकसित करने में सफल रहा। चाहे वह जीवन कौशल हो,नृत्य,नीति शिक्षा अथवा पाक्कला। बच्चों ने अपनी छुट्टियों का अधिकतम उपयोग किया यह हर जगह दृष्टिगोचर हो रहा था।कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी की तारीफ की तथा आने वाले समय में कौशल्या वल्र्ड स्कूल के तरफ से और अच्छे कौशलों को सिखाए जाने का वादा किया। अपने समापन अभिभाषण में उन्होने कहा कि आपने जो विश्वास हम लोगो पर दिखाया है उसका परिणाम सामने है इतने कम समय के प्रशिक्षण में बच्चों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया जो स्वयं में काबिले तारीफ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.