कौशल्या वल्र्ड स्कूल में इंडक्शन प्रोग्राम की चहल-पहल

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 47

कौशल्या वल्र्ड स्कूल में इंडक्शन प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नवागत छात्रों एवं उनके अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया गया।कार्यक्रम  का शुभारंभ कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह , डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राय मलिक एवं समस्त कौशल्या परिवार ने  दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जैसा कि सर्वविदित है।  कि भारतीय परंपरानुसार किसी भी कार्यक्रम  का शुभारंभ गणपति की वंदना के साथ होता है  इसी परंपरा को  आगे बढाते हुए  दीप प्रज्वलन के साथ-साथ विघ्नहर्ता की वंदना की गई।सर्वप्रथम नवागत छात्रों  एवं अभिभावको  का तिलक एवं आरती के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम  को आगे  बढाते हुए सम्बंधित शिक्षिकाओ  ने अपने -अपने विचारो  एवं पी0पीटी0 के माध्यम से अभिभावको  को विद्यालय की पद्धतियों,तकनीको एवं उपलब्धियो को अभिभावकों तक पहुॅचाया। जिसे देखकर अभिभावकगण अत्यधिक रोमांचित एव प्रसन्न हुए।अभिभावकों को  वर्तमान सत्र एवं आगामी सत्र में विद्यालय द्वारा लागू  की जाने वाली अनेक नवीन तकनीको  से परिचित कराया गया। कुछ ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे गत कई वर्षो  से विद्यालय में अध्ययनरत है  उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर कौशल्या परिवार निरंतर समृद्ध हो  रहाहै  इस बात को  दर्शा या। उन्हाने अपने बच्चो  के चहुमुखी विकास में  प्रतिबद्ध कौशल्या विद्यालय की सराहना की।उन्होंने  कहा कि भविष्य की जरूरता को  ध्यान में रखते हुए छात्रों को  इस प्रकार तैयार किया जा रहा है  कि उनका भविष्य स्वर्णि म हो  यह कौशल्या की बहुत बडी विशेषता है । कार्यक्रम  के अंत में कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने कौशल्या परिवार से जुडने हेतु  हार्दिक धन्यवाद देते हुए  कहा कि विद्यालय भविष्य में  हमेंशा उनके सहयोग का आकांक्षी रहेगा । विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने अभिभावको को  विद्यालय से  जुडने के  लिए  धन्यवाद दिया तथा विश्वास दिलाया कि विद्यालय छात्रों   के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है  साथ ही उन्होंने अभिभावको  से भरपूर  सहयोग एवं उत्कृष्ट सलाह देते रहने की भी आशा जताई। उन्होंने  कहा कि छात्रों को  अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन करने देना चाहिए,माता-पिता को  अपनी इच्छा बच्चो  पर नही डालनी चाहिए। कौशल्या वल्र्ड स्कूल  की उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा राय मलिक ने कहा कि छात्रों को  उसी दिशा में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिसे वो चुनना चाहते है  ऐसा करने से उनका अधिकतम विकास होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.