दीपक श्रीवास्तव के वाणी वंदना से हुई कवि सम्मेलन की शुरुआत

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

नयी उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नोएडा की संस्था “नई पहल” द्वारा आयोजित उन्नीसवाँ कवि सम्मेलन नोएडा स्टेडियम के योगा सेन्टर में बड़े ही शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ ।  कवि सम्मलेन का संयोजन एवं संचालन हास्य कवि  विनोद पाण्डेय  एवं अध्यक्षता नोएडा के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार बाबा कानपुरी जी ने किया । काव्यपाठ करने वाले कवियों में सर्वश्री रामवीर आकाश (वरिष्ठ गीतकार)  ,डॉ जयप्रकाश मिश्र (हास्य कवि ), डॉ सतीश वर्धन (गीतकार ),डॉ सीमा गुप्ता “शारदा “(गीतकारा ),दीपक श्रीवास्तव (युवा गीतकार ) एवं दीपक प्रियांश (युवा गीतकार ) प्रमुख थे | दीप प्रज्जवलन के पश्चात सभी कवियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया और फिर दीपक श्रीवास्तव द्वारा वाणी वंदना से कवि सम्मलेन की शुरुआत हुई । प्रथम कवि के रूप में हास्य  कवि डॉ जयप्रकाश मिश्र ने जैसे ही कविता की प्रथम पंक्ति पढ़ी लोग ठहाके लगाने लगे | उनकी कविता की पंक्ति ‘छोड़ा तो परिंदा उड़ जायेगा ,और पति से आदमी ‘बन जायेगा’ सुनते ही लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए | मिश्र जी ने सभी को खूब गुदगुदाया |

युवा कवि दीपक श्रीवास्तव ने अध्यात्म,भक्ति,देशप्रेम कई विषयों पर कविता पढ़ कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । उनकी पंक्तियाँ   “भाव शब्द रस छन्दन -वंदन,अक्षर शोभे जैसे चन्दन  ” कविता पढ़कर सभी को शब्द चयन और भाव चयन के लिए आश्चर्यचकित कर दिया |
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हास्य कवि विनोद पांडेय बीच-बीच में अपनी समसामयिक कविताओं एवं टिप्पणियों से लोगों को हँसाते रहे और माहौल को जरा भी बोझिल नहीं होने दिया ,काव्य-पाठ के दौरान विनोद पांडेय  ने केजरीवाल पर कटाक्ष करने हुए कहा कि “माना रिश्वत नहीं लिए पर कपिल ने देखा वो क्या था ,कौन बनेगा करोड़पति क्या खेल रहे थे केजरीवाल ” ,उन्होंने खूब हँसाया जब पढ़ा कि “हमको तो पहले से डाउट था केजरी जी पर ,जिस दिन वो हँसकर लालू यादव से गले मिले थे ” पिलखुआ से आये कवि डॉ सतीश वर्धन ने बड़ा ही मोहक गीत पढ़ा जिसका शीर्षक था “हारना ना पड़े जीत बन जाओ तुम ,गुनगुनाता रहूं गीत बन जाओ तुम ” | वरिष्ठ गीतकार रामवीर आकाश ने “खिड़की और दरवाजे पर भी मैंने तेरा नाम लिखा ,उड़ती चिड़ियाँ के पंखों पर सुबह को मैंने शाम लिखा ” शीर्षक से गीत पढ़कर सभी को प्रेम की एक नई परिभाषा से परिचित कराया | आकाश जी की रचनाओं को सभी ने खूब सराहा | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में विराजमान सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्यकार बाबा कानपुरी जी ने अपने दोहों और अवधी भाषा की कविताओं  से कार्यक्रम को शिखर पर पहुँचा दिए ,ऐसी-ऐसी टिप्पणियाँ की श्रोतागण लोटपोट होने लगे ,केजरीवाल एवं राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने जब कहा कि  “पलक झपकते केजरी नेता बना महान,खोल रखी है झूठ की सबसे बड़ी दूकान  ” तो लोगों की तालियॉँ रुकने का नाम नहीं ले रही थी |
अंत में पूर्व आईएएस श्री गणेश शंकर त्रिपाठी जी ने अपने वक्तव्य में नई पहल के इस कार्यक्रम को बेहद  स्तरीय एवं सफल बताया और इसे सफल बनाने के लिए आयोजकों सहित कवियों एवं श्रोताओं का धन्यवाद व्यक्त किया | कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी सुधी श्रोताओं ने खूब कविताओं का आनंद लिया साथ ही साथ कवियों के उत्साहवर्धन में जरा भी तालियाँ कम नही पड़ने दी।कवि सम्मलेन में उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों में पूर्व आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी ,प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी मिश्र ,विनोद शर्मा,पूर्व मेंटेनेंस इंजीनियर एम पी शर्मा ,डॉ रमा शर्मा समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ देवेंद्र अवाना,गुलशन शर्मा,कवि अटल मुरादाबादी,कवि उमाशंकर शुक्ल “दर्पण ” जैसे उल्लेखनीय नाम थे |
Leave A Reply

Your email address will not be published.