धरना दे रहे पार्षदों को लेकर अरविन्द केजरीवाल का बयान , पहले एमसीडी में खत्म करे भ्र्ष्टाचार 

Rohit Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

Galgotias Ad

दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना दे रहे बीजेपी पार्षद ने सचिवालय में आकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा | आपको बता दे की दिल्ली सिविक सेंटर से एमसीडी के तीनों जोन के पार्षद निगम के बकाया पैसे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं |

पार्षदों के कहना है कि केजरीवाल सरकार पैसा नहीं दे रही है, जिसके कारण उनके इलाके के विकास कार्य रुके हुए हैं | पार्षदों का आरोप है कि एमसीडी का जो पैसा अलग-अलग कामों के लिए आता था उसके केजरीवाल सरकार ने रोक रखा है |

साथ ही उन्होंने कहा की पार्षदों को पैसा नहीं मिल रहा, जिसके चलते इलाके के विकास कार्य रुक गये हैं |  पार्षदों का आरोप है कि पैसे न होने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी तीन महीने से नहीं मिली है |

नालियों के रख-रखाव और निर्माण का पैसा नहीं आ रहा है , जिसके कारण नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं , नगर निगम के अनुसार करीबन 9195 करोड़ रुपये का बकाया है |

वही इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा की जबसे हमारी सरकार दिल्ली में आई है , तब से नगर निगम को 3 गुना पैसा देते आ रहे है , वो पैसा कहा जा रहा है | साथ ही उन्होंने कहा की जितने भी पार्षद धरना दे रहे है वो धरना खत्म करे और एमसीडी में भ्र्ष्टाचार को खत्म करने की कोशिश करे , तब उन्हें पता चलेगा की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने कितना एमसीडी को पैसा दिया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.