पत्रकारों की हत्या पर सवाल पूछा तो भडक उठे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सवाल पूछने पर पत्रकारों पर झल्ला उठे और पत्रकारों को पत्रकारिता छोड़ नेतागीरी करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, उप मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र कौशांबी में सरायइनाइत इलाके में कुछ दिनों पहले पत्रकारों पर हमले हुए थे। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी बावत जब डिप्टी सीएम से पूछा गया तो वो झल्ला उठे। पत्रकारों ने लिखित शिकायत दी बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये वीडियो कब और कहां का है? ये साफ नहीं हो सका है।

वीडियो में साफ दिख रहा है और सुनाई दे रहा है कि एक पत्रकार डिप्टी सीएम से पूछ रहा है, “सरायइनाइत के पीड़ित पत्रकार जो पिटे हैं उनके साथ कैसे न्याय होगा सर?’

इस पर सत्ता के नशे में चूर मौर्य झल्ला उठे। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता छोड़कर नेतागीरी करो। एक बार बताए कि हम अप्लिकेशन ले चुके हैं, तो तुम बार-बार वही नेतागीरी कर रहे हो।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.