नोएडा : मारवाड़ी युवा मंच की नयी पहल , स्लम बच्चों को हवाईजहाज द्वारा कराएगी प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– देश के अंदर बहुत सी संस्था देखी होगी , जो समाज के लिए काम करती होगी | वही उनमे से एक संस्था है जो स्लम बच्चों के सपनों को पूरा करने जा रही है , जी हाँ उस संस्था का नाम मारवाड़ी युवा मंच है | भारत का एक सेवाभावी युवा संगठन “मारवाड़ी युवा मंच” सुख सुविधा से वंचित नोएडा की विभिन्न बस्तियों में रहने वाले होनहार 50 से अधिक बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए  नि:शुल्क तीन दिवसीय अमृतसर भ्रमण कार्यक्रम का खूबसूरत एवं अद्भुत प्रयास करने जा रहा है l

आपको बता दे की ये बच्चे नवरत्न फॉउण्डेशन्स संस्था द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ते है | “आनंद सबके लिए* की सोच के साथ सभी बच्चों को हवाई जहाज द्वारा 15 दिसंबर को दिल्ली से अमृतसर ले जाकर विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर व अन्य ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कराया जाएगा |

खासबात यह है की वही इस संस्था द्वारा बच्चों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए अलग – अलग 4 सितारा होटल व रिसोर्ट का चयन किया गया है l वही दूसरी तरफ कार्यक्रम के तीसरे दिन अमृतसर में ही विख्यात  लाइफ कोच एवं ट्रेनर निशा चांडक (मुंबई) तथा  मंच के वरिष्ठ साथियों  द्वारा कैरियर काउंसलिंग, लीडरशिप एबिलिटी  एवं इस अद्भुत यात्रा का भविष्य निर्माण में योगदान  विषय पर विभिन्न गेम्स, सेमिनार व अन्य माध्यमों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा |

17 दिसंबर को स्वर्ण शताब्दी ट्रेन के आरामदायक व अनूठी यादों की खुशियों को मन में समेटे अद्भुत सपनों की उड़ान सफर का ठहराव होगा और उड़ान सफर के चौथे दिन यानी 21 दिसंबर 2019 को एक सांस्कृतिक संध्या के साथ , बच्चों के अनूठे अनुभव एवं सभी सहयोगकर्ताओं के धन्यवाद के साथ समापन होगा |

वही इस मामले में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने टेन न्यूज़ को बताया की इस तीन दिवसीय अमृतसर भ्रमण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ विश्वप्रसिद्ध पर्वतारोही भारत के सबसे कम उम्र के एवरेस्ट विजेता एवं यूथ आइकॉन अर्जुन वाजपेयी द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं नवरत्न के पदाधिकारियों के साथ नोएडा के गणमान्य शख्सियतों के संग 14 दिसम्बर को जीआईपी से किया जाएगा |

साथ ही उनका कहना है की स्लम बच्चों का सपना होता है की वह हवाईजहाज में सफर करे , साथ ही अपनी आखों से प्रसिद्ध स्थलों को देखे | जिसको देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने इस तीन  दिवसीय अमृतसर भ्रमण कार्यक्रम रखा | वही उन्होंने कहा की यह पहल आने वाले सालों में भी करते रहेंगे |

वही दूसरी तरफ नवरत्न फॉउण्डेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच द्वारा की जा रही पहल काफी सराहनीय है | साथ ही उन्होंने बच्चों से अपील की है की सभी इस यात्रा का आनंद ले और प्रसिद्ध स्थलों पर जाकर उनके बारे में सीख ग्रहण करे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.