सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन पूरे नोएडा में निकाली गई बाइक रैली, किया गया जागरूक

Abhishek Sharma

Noida (22/06/19) : नोएडा शहर में बढ़ रहे सड़क हादसो को लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कुछ दिन पहले ही सड़क सुरक्षा सप्तहा की शुरुआत की थी। जिसमें आज नोएडा प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिर दिन रैली निकाल कर प्रशाशन ने लोगो को जागरूक किया हैं।



वहीं आरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने भी माना कि तेज रफ्तार और यातायात नियमो की अनदेखी से ही शहर में हादसे हो रहे हैं। जिसको लेकर यह रैली निकाली गई हैं , इस रैली में लगभग 200 बाइक मौजूद रहे और यह रैली सेक्टर-32 परिवहन विभाग के कार्यालय से लेकर शहर के अलग अलग सेक्टरो से होते हुए वापस परिवाहन कार्यलय पर ही समाप्त हुई।

नोएडा में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा निकाली गई “बाइकेथोन” रैली, बाइक रैली परिवहन विभाग कार्यालय से लेकर शहर में घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। रैली में करीब 200 बाइकों पर सवार होकर आरटीओ प्रशासन के लोगों शहरवासियों को जागरूक किया। शहर में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज आखरी दिन था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.