ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 1200 हेक्टेयर भूमि पर लॉजिस्टिक हब बनाने की तैयारी

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्रों को रेल मार्ग से जोड़ने की तैयारी में जुट गया है। इस सिलसिले में यमुना प्राधिकरण ने 1200 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लॉजिस्टिक हब बनाने की योजना तैयार की है।

इसके लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के करीब 21 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि लॉजिस्टिक हब में करोड़ों रुपये के निवेश के साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने बताया कि अभी इस क्षेत्र का इस्तेमाल खेतीबाड़ी के लिए किया जाता है। यमुना प्राधिकरण इसे 2041 की महा योजना में शामिल करने के लिए एनसीआर योजना बोर्ड को जल्द प्रस्ताव भेजेगा।

उन्होंने बताया कि लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। नोएडा हवाईअड्डे से लगभग सटा हुआ करीब 1200 से 1400 हेक्टेयर का कृषि क्षेत्र चिह्नित किया गया है। प्राधिकरण इसी इलाके में लॉजिस्टिक हब बनाने की तैयारी कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.