Maheish Girri ji speech in Parliament on Delhi Budget

Galgotias Ad

नई दिल्ली 30 जुलाई| पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी नेआज संसद मेंबजट पर अपना वक्तव्य देतेहुए कहा कि

वह संसद मेंपहली बार बोलतेहुए गौरवान्वित महसूस कर रहेहैंजिसका पूरा श्रेय पूर्वी दिल्ली की जनता को जाता

है | पूर्वी दिल्ली की जनता नेमुझ पर अपना भरोसा जताया जिसकी वजह सेआज मुझेसंसद मेंबोलनेका मौका

मिला |

उन्होंनेयह बताया कि देश अच्छेदिन की ओर उसी वक्त चल पड़ा था जब राष्ट्र पुरुष श्री नरेन्द्र मोदी जी ने

अपना माथा संसद पर टेका था | “हमेंपूर्ण विश्वास हैकि उनकेनेतृत्व में, देश को अच्छेदिन की ओर लेजानेमें

हम सभी अपना पूर्ण निष्ठा सेयोगदान देंगे” | महेश गिरी नेससंद को संबोधित करतेहुए कहा कि सब का साथ

सब का विकास इस भारत सरकार की प्रार्थमिकता है | अपनेघोषणापत्र केअनुसार हमारी सरकार नेयह बजट

बनाया हैक्यूंकि हम उस संस्कृति सेसम्बन्ध रखतेहैंजिसमेबताया जाता “प्राण जायेपर वचन न जाये” |

उन्होंनेबताया कि हमारी सरकार नेगंगा और यमुना को धरोहर मानतेहुए उसकी देख रेख केलिए एक अलग

मंत्रालय बनाया हैजो अपनेआप मेंएक अभूतपूर्व कदम हैऔर हमारी संस्कृति को दर्शाता है| उन्होंनेयह भी

बताया कि भारत देश माता पिता केसंस्कारों सेपलता हैऔर उनको ध्यान में रख कर हमारेबजट में वृद्ध पेंशन

को दुबारा चालूकरनेका प्रावधान रखा गया है| उन्होंनेवित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी का धन्यवाद दिया कि

उन्होंनेअपनेपूर्वी दिल्ली मेंविश्वविद्यालय बनानेहेतुअलग सेबजट मेंप्रावधान दिया है |

इसकेसाथ ही उन्होंनेसभा केसामनेपूर्वी दिल्ली केलिए कुछ अनुरोध कियेजिसमेक्राइम रेट को कम करनेके

लिए जन संख्या केहिस्साब सेपुलिस की व्यवस्था करना, रोज़गार को बढावा देनेहेतुगाँधी नगर जैसी मार्किटों

मेंसीलिंग को रोकना आदि | साथ ही उन्होंनेसरकार सेप्रार्थना की कि पूर्वी दिल्ली मेंपर्यटन को बढावा देनेके

लिए मयूर विहार स्तिथ संजय झील का पूर्ण रूप सेसौंदर्यीकरण करनेहेतुअलग सेअनुदान दिया जाये |

Comments are closed.