मंगलमय संस्थान में ‘‘बिजनेस क्विज’’-2 का आयोजन

Galgotias Ad

Mangalmay Institutions, Gr. Noida

नाॅलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान में प्रबन्धन

के छात्रों के लिए आज दिनांक 18 सितम्बर 2014 को ‘‘बिजनेस क्विज’’-2

का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन श्री अतुल मंगल, वाइस

चेयरमैन श्री अनुज मंगल, निदेशक प्रो0 1⁄4डाॅ01⁄2 राहुल गोयल एवं

मिडया कोर्डीनेटर श्री श्याम अग्रवाल द्वारा दीप जलाकर किया गया।

बिजनेस क्विज में कुल 6 राउण्ड थे जिनमें 01से 04 राउण्ड बिजनेस और

अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित थे। पांचवा राउण्ड बोनस राउण्ड था

जिसमें सबसे ज्यादा नम्बर थे। छठा राउण्ड विजुअल राउण्ड था जिसमें

प्रतिभागियों को उत्तर देने के 04 अवसर दिये गये। सबसे पहले लिखित

परीक्षा के माध्यम से कुल 12 छात्रों का चयन किया और इन 12 छात्रों

में से 3 सदस्यों की कुल 4 टीम बनायी गयी। इस क्विज में उद्योग,

व्यापार, अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछा गया।

प्रो0 1⁄4डाॅ01⁄2 राहुल गोयल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं

छात्रों में व्यापार और अर्थव्यवस्था की समझ विकसित करने में काफी

मददगार साबित होती हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने भी कुछ प्रश्न पूछे

जिनका छात्रों ने समझदारी से सही उत्तर दिया।

अन्त में क्विज प्रतियोगिता में फिरोज आलम, यशवंत एवं निखिल की टीम

90 नम्बरों के साथ विजयी रही। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को

प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.