एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ten News Network

Galgotias Ad

Noida: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा स्तिथ मामूरा मंडी सेक्टर – 59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।

नोएडा पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस ने अभियुक्त आदर्श व पंकज खटीक को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की, जिसके बाद एमबीबीएस कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जाल बिछाकर उन्हें पकडा गया।

आरोपियों का नाम राज विक्रम सिंह निवासी मौहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना महोबा जनपद महोबा और सुनील सिंह निवासी नयापुरा नेकाना कस्बा व थाना महोबा जनपद महोबा है। साथ ही दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है।

दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 90 विजिटिंग कार्ड एवं पोस्टकार्ड साइज के 44 विजिटिंग कार्ड एवं विभिन्न विश्व विद्यालयों के लेटर पैड एवं तीन अदद एप्रेन(कोट) एवं तीन अदद आला (स्टेथोस्कोप) एवं 8 कोट-पेन्ट, दो एलसीडी, दो माउस, दो सीपीयू, एक टैलीफोन रिसीवर, एक डीवीआर, एक बिजली का उपकरण व सरकारी मेडिकल कालेजो के विभिन्न जनपदो की कुल 31फर्जी स्टैम्प बरामद हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.