एसएसपी प्रकरण : मेरठ आईजी ने डीजीपी को सौंपा वैभव कृष्ण का स्पष्टीकरण

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Greater Noida : कथित तौर पर एसएसपी के वायरल वीडियो के मामले में मेरठ के आईजी आलोक सिंह ने नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण का स्पष्टीकरण डीजीपी ओपी सिंह को सौंप दिया है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को मिल जाने के बाद प्रकरण से जुड़े अफसरों को लेकर अगला कदम उठाया जाना है।

कल मेरठ के आईजी आलोक सिंह लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी से उनकी भेंट को लेकर खासी चर्चा रही। हालांकि इसे पदोन्नति के बाद की शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन चर्चा यह भी है कि आलोक सिंह ने इन सभी को प्रकरण में अभी तक सामने आए तथ्यों से अवगत करा दिया है।

सूत्रों का कहना है कि एसएसपी वैभव कृष्ण ने अन्य आईपीएस अफसरों के खिलाफ भेजे गए गोपनीय पत्र को लीक किए जाने के मामले में खुद को निर्दोष बताया है। सूत्र बताते हैं कि हालांकि वैभव कृष्ण की रिपोर्ट को ऊपर सौंप दिया गया है लेकिन उनके द्वारा रखे गए पक्ष की अलग से जांच की जा रही है।

जानकार बताते हैं कि गोपनीय दस्तावेज लीक किए जाने के मामले में उच्च स्तर पर खासी नाराजगी है। इसे देखते हुए या माना जा रहा है कि जल्द ही प्रकरण से संबंधित अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। सूत्रों का मानें तो वीडियो को लेकर हो रही जांच की रिपोर्ट आने के बाद इस पर फैसला किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.