डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ मेगा जॉब फेयर सैकड़ों छात्रों को मिली नौकरी
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS
डॉ एपीजी अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविधालय द्धारा नोएडा मे मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में कई हज़ारो बेरोजगार युवको युवतियो ने हिस्सा लिया , जिसमे पूरे उत्तर प्रदेश के कोने कोने से युवक युवतियों आये थे जिसमे काफी युवको निराशा हाथ लगी तो कही पर कुछ नौकरी पाकर खुशी से झूम उठे। साथ ही राकेश वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि नोएडा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है और ये काफी सफल रहा | इस मेगा जॉब फेयर में 60 कंपनियो ने हिस्सा लिया और 17,600 छात्र,छात्राओ ने रजिस्ट्रेशन कराया , जिसमे 500 छात्र छात्राओं का सलेक्शन हुआ है और कुछो को बाद में कंपनी के आधार पर सलेक्शन होगा , दो दिवसीय चलने वाले जॉब फेयर में प्रथम दिन बीटेक, एमसीए से लगभग 6300 छात्र एव छात्राओ ने भाग लिया | वही इस मेगा जॉब फेयर में 60 कंपनियो ने हिस्सा लिया | इस महीने के अंत में लखनऊ में भी बड़े स्तर पर जॉब फेयर आयोजन किया जा रहा है| ,वही कुछ छात्र एव छात्राओ आरोप है कि यहाँ पर मैनेजमेंट सही नही था हमने कई कंपनियो में रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन एक भी कंपनी में इंटरव्यू लेने की परिक्रिया सही नही थी और जिस कंपनी के लिए रजिट्रेशन किया था यहाँ आकर पता चला कि वो कंपनी नही है
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.