नॉएडा बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, देश-भक्ति के जुनून में ट्रैफिक नियमों की हुई अवमानना

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा में आज बीजेपी युवा मोर्चा ने आजादी के जश्न 15 अगस्त के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमे नोएडा विधायक पंकज सिंह भी जोश के साथ शामिल हुए । इस यात्रा ने नोएडा स्टेडियम से शुरू होकर पूरे नोएडा शहर में भर्मण किया ।

ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियाँ
लेकिन बात करे तिरंगे यात्रा की तो इसमें एक खामी नजर आयी । इस यात्रा में लोगो ने यातायात के नियमो की उड़ाई धजिया । सैकड़ों लोग मोटरसाइकिल पर आए । परन्तु हेलमेट किसने भी नही पहना था , केवल विधायक पंकज सिंह और बीजेपी नेता संजय बाली ने ही हेलमेट पहन रखा था। इन्होंने ही यातायात के नियमो का पालन किया। कार्यकर्ताओं में देश-भक्ति के लिए तो जोश था परन्तु देश के नियमों के प्रति उदासीनता भी नजर आई।
साथ ही इस विशाल तिरंगा यात्रा की वजह से शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति भी बनी रही।

बीजेपी युवा मोर्चा के सैकड़ों लोगों ने मोटर साईकिल पर तिरंगा लगाकर भारत माता के जयकारों के साथ यात्रा शुरू की । नोएडा विधायक पंकज सिंह ने बताया कि पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है और 15 अगस्त एक ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जो हर देश वासी को मानना चाहिए । ये हर देश वासी की आजादी से जुड़ा है । तिरंगा यात्रा का उद्देश्य ये है कि लोगो को तिरंगे के प्रति देशभक्ति की भावना को जागरूक करना है। देश के प्रति मजबूत एकता बनाये रखना।

ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियाँ
लेकिन बात करे तिरंगे यात्रा की तो इसमें एक खामी नजर आयी । इस यात्रा में लोगो ने यातायात के नियमो की उड़ाई धजिया । सैकड़ों लोग मोटरसाइकिल पर आए । परन्तु हेलमेट किसने भी नही पहना था , केवल विधायक पंकज सिंह और बीजेपी नेता संजय बाली ने ही हेलमेट पहन रखा था। इन्होंने ही यातायात के नियमो का पालन किया। कार्यकर्ताओं में देश-भक्ति के लिए तो जोश था परन्तु देश के नियमों के प्रति उदासीनता भी नजर आई।
साथ ही इस विशाल तिरंगा यात्रा की वजह से शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति भी बनी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.