दो साल से कोमा में पड़े जवान से मिले एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के एमएस बिट्टा

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.- JITENDER PAL-TEN NEWS

MS BITTA

STORY BY – ROHIT SHARMA- TEN NEWS

2014 में छत्तीसगढ़ में आंतकी हमले में हमारे देश के छह जवानों पर हमला हुआ था जिसमें की पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि एक काफी गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायल हुआ जवान लगभग दो साल से कोमा हैं जिसका लगातार प्रकाश अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं। जीतेंद्र नाम के जवान को आज एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा नोएडा के सैक्टर-33 स्थित प्रकाश आस्पताल में देखने पहुंचे। और कहां कि हमारे जवानों के साथ हो रहे र्दुव्यवहार का बदला लिया जाये। और आंतकियों को ब्लू स्टार जैसे ऑपरेशन करके मुहं तोड़ जवाब दिया जाए। एम एस बिट्टा ने मीडिया को बताया कि छतीसगढ़ में 2014 में आतंकवादियों से लडते हुये पांच जवान शहीद हो गये थे और एक जवान घायल हो गया था। घायल जितेन्द्र कुमार का इलाज प्रकाश अस्पताल में सही रूप से चल रहा है वो अभी कोमा में है। उनके परिजनों की मांग है कि उनका इलाज किसी अन्य अस्पताल में हो। उनकी माता को आश्वस्त किया गया है कि राम मनोहर लोहिया दिल्ली अस्पताल में उनके इलाज का इंतजाम करवाया जायेगा। उन्होंने दुख जताते हुये कहा कि बहुत ही खेद है कि हमें या अन्य किसी सामाजिक संस्थाओं को अभी तक कोई जानकारी इस जवान के बारे में नहीं थी। सरकार के साथ-साथ जवानों की रक्षा का फर्ज सामाजिक संस्थाओं का भी बनता है। केवल सुर्खियों में रहने व फोटो छापने से काम नहीं होते। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों को जबाब देना जरूरी है। ब्लू स्टार जैसे ऑपरेशन करके मुहं जोड जबाब दिया जाये और हमारे जवानों के साथ हो रहे र्दुव्यवहार का बदला लिया जाये। वे सेक्टर 33 स्थित प्रकाश अस्पताल में छतीसगढ़ में 2014 में हुये आतंकवादी हमले में घायल सीआरपीएफ के जवान जितेन्द्र कुमार को देखने पहुंचे थे। उन्होंने जितेन्द्र की माता रूपा देवी से मुलाकात कर सारी जानकारी ली। इसके अलावा एमएस बिट्टा के साथ पश्चिमी उप्र प्रभारी राजेन्द्र पंडित, प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी,प्रमोद यादव, कपिल सिंह, सचिन नागर, धनश्याम सिंह भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.