किशोरी को अवैध हिरासत में रखने के आरोप पर नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी ने दिया नोएडा पुलिस की जांच के आदेश

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर थाना 39 पुलिस द्वारा किशोरी को अवैध हिरासत में रखने के मामले में नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी ने जाँच के आदेश दिए है, जिसको लेकर थाना 39 पुलिस सवालिया निशान के घेरे में आ चुका है |

दरअसल एक महीने पहले थाना 39 पुलिस ने सेक्टर 46 के एक घर में चोरी होने के मामले में किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी |  पिछले महीने नोएडा सेक्टर 46 के एक घर में लाखों रूपये के ज्वैलरी चोरी हो गई थी , जिसकी सुचना थाना 39 पुलिस को दी गई थी |

वही इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आसपास के लोग साथ ही काम करने वालों से पूछताछ मे जुट गई थी | वही दूसरी तरफ  चोरी होने के मामले में किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई , तो उस मामले की सुचना बचपन बचाओं आंदोलन एनजीओ को मिली , जिसको देखते हुए एनजीओ ने  नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी में शिकायत दी गई |

वही नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी ने शिकायत के मामले को संज्ञान में लेते हुए  डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी को जांच करने साथ – साथ   रिपोर्ट सौंपने को कहा है |

वही इस मामले में  थाना सेक्टर-39 पुलिस ने किसी किशोरी को अवैध हिरासत में रखने से इंकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सेक्टर 46 में एक घर में हुई चोरी के मामले में किशोरी को कानूनी रूप से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उसे जाने दिया गया | साथ ही उन्होंने बताया की किशोरी की माँ  सेक्टर 46 के एक घर में काम करती हैं , उसकी तबीयत खराब होने पर 1 सप्ताह तक किशोरी ने काम किया। फ़िलहाल इस मामले में जाँच के करने के बाद ही पता चल पाएगा की आखिर इस मामले में क्या पुलिस दोषी है या फिर ये मामला झूठा है , ये आने वाला समय बताएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.