इरोज बिल्डर ने माँगा एक्स्ट्रा चार्ज नेफोमा बैनर तले बॉयर्स ने साईट पर किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

Galgotias Ad
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक तो घर नहीं मिल रहा और जो बिल्डर कई प्रोटेस्ट करने के बाद घर दे भी रहा है तो बॉयर्स के ऊपर बिना बजह के अतिरिक्त चार्ज बसूलने की कोशिश कर रहे है , आज सैकड़ो बॉयर्स ने नेफोमा की अगुवाई में इरोज सम्पूर्णम बिल्डर की साईट पर प्रदर्शन किया जिसमें महिलाओ ने भी भाग लिया तख्ती लिखे नारे के साथ बिल्डर के खिलाफ नारे बाज़ी की, और मांग की एस्क्लेशन चार्ज, फार्मर कंपनसेसंन चार्ज बिल्डर वापिस ले और बायर्स को लेट पेनाल्टी देना स्टार्ट करे । नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान आरोप लगाया कि प्राधिकरण की मिली भगत के कारण बिल्डर फ्लेट खरीददारो को परेशान करते है आये दिन धरना प्रदर्शन होता रहता है, लकिन प्राधिकरण या सरकार पर कोई भी असर नहीं होता, प्राधिकरण के सी ई ओ के पास अब बॉयर्स की परेशानी सुनने के लिए टाइम ही नहीं है बॉयर्स योगेंद्र तोमर ने बताया बिल्डर मानसिक उत्पीड़न कर रहे है, 2010 में फ्लैट बुक किया था पूरा पैसा बिल्डर के पास जा चूका है, फ्लेट देने के बजाय हम सभी बॉयर्स से एस्क्लेशन चार्ज, फार्मर कंपनसेसेंन के नाम व एडवांस मेंटिनेंस चार्ज के नाम पर पैसा माँगा जा रहा है जिसका हम सभी बॉयर्स बिरोध करेगे और अगर कोर्ट जाना पड़ा वो भी जायेगे, नेफोमा सदस्य शेलेन्द्र बर्णवाल ने बताया 7 साल पहले बॉयर्स ने फ्लैट ख़रीदे थे लकिन उनको अभी भी पोजेशन नहीं मिला है एस्क्लेशन और एक्स्ट्रा चार्ज की डिमांड की जा रही है जिसके लिए एक बार हम सब बिल्डर से बात करके कोई समाधान निकलवाने की कोशिश करेंगे धरने में अविनाश शर्मा, दीपक, पियूष, वैभव, अर्चित मेहरोत्रा, राघवेंद्र, प्रवीण, राहुल आदि फ्लेट बॉयर्स ने भाग लिया
Leave A Reply

Your email address will not be published.