नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाया ऑक्सीजन बैंक, 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन

Ten News Network

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन एक संजीवनी बन गयी, सेक्टर 16सी में गौरसिटी आर्केड, गौर सिटी 2 में फ्लैट ओनर्स की संस्था नेफोमा ने कोरोना मरीजों में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए आज नेफोमा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की , जिसका उदघाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर ब्रहम सिंह ने किया ।

 

नेफोमा टीम द्वारा पिछले 10 दिन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से सोसायटीओं में चल रहे एल1 सेंटर को हरिद्वार से ऑक्सीजन भरवा कर दी जा रही थी , उसके बाद हरिद्वार डीएम द्वारा एक आदेश जारी किया गया, जिसमें उत्तराखंड राज्य के बाहर के ऑक्सीजन सिलेंडर को भरने से मना कर दिया गया उसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मदद से नेफ्रोमा द्वारा गाजियाबाद से ऑक्सीजन सिलेंडर भर कर दिए जा रहे है ।

 

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सोसाइटी में आरडब्लूए और एओए द्वारा चल रहे एल1 सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई जैसे पहले हो रही थी उसी तरह होगी नेफोमा ऑक्सीजन बैंक बनाने का मतलब यह है कि इमरजेंसी में जिस किसी मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है वह नेफोमा ऑक्सीजन बैंक आकर सिलेंडर प्राप्त कर सकता है।

 

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि अभी हमने 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरुआत की है जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आस पास की सोसाइटी निवासियों को कोरोना बीमारी में ऑक्सीजन की दिक्कतों से फायदा मिलेगा, नेफोमा टीम हमेशा प्रयासरत है कि किसी की भी आक्सीजन की वजह से जान ना जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.