डीयू में आज से दाखिले की दौड़ शुरू, 16 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Galgotias Ad
डीयू में दाखिला आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जो 16 जून तक जारी रहेगी। पहली कट ऑफ लिस्ट 24 जून को जारी होगी। इस बार दाखिला प्रक्रिया में सबसे बड़ा फेरबदल यह है कि डीयू ने कॉलेजों की ओर से दाखिले के समय एक्सट्रा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बैरिकेड खत्म कर दिए गए हैं। इससे दाखिले के समय कॉलेज प्रशासन की मनमानी पर रोक लगेगी। इसके अलावा प्री-एडमिशन कॉमन ओएमआर फॉर्म में कॉलेजों के नाम नहीं होंगे। इससे कॉलेजों का नाम छूटने का डर भी छात्रों के मन में नहीं होगा।
लेकिन कॉलेज प्राचार्यों के लिए परेशानी यह है कि उनके कॉलेज के किस कोर्स में कितने छात्रों ने आवेदन किया है, यह उन्हें नहीं मालूम चल सकेगा। अगर डीयू की 54 हजार सीटों के लिए दो लाख छात्र आवेदन करते हैं तो सभी कॉलेजों में दो-दो लाख छात्र हर कोर्स के लिए आवेदन किए हुए माने जाएंगे। इस लिहाज से कई कॉलेज इस बार काफी हाई कटऑफ जारी कर सकते हैं।

Comments are closed.