एन.आई.ई.टी.में लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 14586 आज एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में मैकेनिकल विभाग ने मॉडलिंग एंड सिमुलेशन फॉर मेकैनिकल सिस्टम्स विषय पर इंडियन सोसाइटी फॉरटेक्नीकल एजुकेशन द्वारा प्रायोजित सप्ताह भर चलने वाले लघु अवधिप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया इसका शुभारम्भ दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रो विकास रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर संस्थान  के  कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री रमनबत्रा, निदेशक डॉ अजय कुमार, निदेशक प्रोजेक्ट्स & प्लानिंग डॉ पी. पचौरी तथा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।   प्रो विकास रस्तोगी ने दो तकनीकी सेशन में बांड ग्राफ मॉडलिंग तकनीक पर व्यख्यान दिया उन्होंने बांड ग्राफ के09 बेसिक तत्वों के विषय में विस्तार से बताया जिनकी मदद से किसी भीगतिशील प्रणाली का कम्प्यूटेशनल मॉडल तैयार किया जा सकता है । प्रो रस्तोगी ने इलेकट्रोमेकैनिकल एवं कार के बांड ग्राफ मॉडल बनाकर अध्यापकों को इस तकनीक का प्रयोग सिखाया । इस तकनीक के बेहतर प्रयोग के लिए उन्होंने इसे सिंबल सोनाटा सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी प्रयोग करना सिखाया । कार्यक्रम के पहले दिन एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा के अलावा गलगोटिया विश्वविद्यालय, राजकुमार गोयल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, इंदप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, जामिआ मिलिआ इस्लामिआ, सुभारती विश्वविद्यालय और गौतमबुध विश्वविद्यालय आदि से आये 80 अध्यापकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ चन्दन कुमार और डॉ सचिन तेजियान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान के लिए अध्यापकों का आभार प्रकट किया कल इसी कार्यक्रम में आई आई टी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ रामजी लाल मॉडलिंग और सिमुलेशन में रिसर्च हेतु  मैटलैब के प्रयोग विषय पर व्याख्यान देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.