एन.आई.ई.टी., ग्रेटर नॉएडा संस्थान में पुस्तक मेले का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAM47

0142  एन.आई.ई.टी., ग्रेटर नॉएडा संस्थान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गयाA जिसमे टाटा मक्ग्राहिल , पियर्सन, वीवा, बेदी, हिमालय, एस. चाँद, बी.पी.बी., विकास, इत्यादि प्रकाशनों ने भाग लिया जिसमें 7124 पुस्तकें प्रदर्शित की गईं A इस मेले का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने किया A इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (प्रोजेक्ट्स & प्लानिंग ) डॉ पी. पचौरी., फार्मेसी संस्थान के निदेशक  डॉ अविजीत मजूमदार, एम सी ए संस्थान के निदेशक डॉ राजदेव तिवारी डॉ दिलीप सिंह, डॉ संजय गैरोला, डॉ सी एस यादव डॉ चन्दन कुमार, डॉ नारायण चांडक, प्रो विनीत वर्मा, डॉ सोमेश कुमार,   डॉ रविकांत सिंह,  डॉ वी. के पांडे, प्रो सतेंद्र शर्मा, डॉ अंजना रानी, डॉ गज़ाला नाज़, डॉ अरविन्द तिवारी आदि लोग मौजूद रहे A संस्थान के लाइब्रेरियन श्री विनय कुमार ने बताया कि छात्रों और अध्यापकों ने बहुत गर्मजोशी केसाथ इसका आनंद लिया A कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग और ऑनलाइन पुस्तकों के बाबजूद हार्ड बाउंडपुस्तकों का आकर्षण कम नहीं हुआ है A संस्थान में हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता हैजिससे अध्यापक उनके विषय से सम्बंधित नयी पुस्तकों को देख सके कुछ प्रकाशक  इस अवसर परअध्यापकों को कंप्लीमेंट्री पुस्तकें भी प्रदान करते हैं A अध्यापक नए टाइटल्स और संस्करण चुनकरलाइब्रेरी में प्रस्तावित करते हैं जिन्हें यथाशीघ्र पुस्तकालय में खरीदा जा सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.