घर खरीदारों का बयान , घर का आशियाना सिर्फ कागजों में दिखा , हकीकत बयां करें तो दुःख होता है

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– घर के आशियाने को लेकर सभी लोगों का सपना होता है , सब ये सोचते है कि आखिर में अपना घर कब खरीदूंगा , जिसको लेकर सभी लोग अपनी मेहनत का पैसा इक्कठा कर घर खरीदने की कोशिश करते है , लेकिन पैसे देने के बावजूद भी उन्हें अपना आशियाना नही मिलता।

 

जी हाँ , इस मामले में टेन न्यूज़ से उन फ्लैट खरीदारों ने बात की , जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई बिल्डर को दे दी , लेकिन उन्हें आज तक अपना घर नही मिला।

 

https://www.youtube.com/watch?v=44B2MX_8agA&feature=youtu.be

बात करें 2009 की , जो एक महत्वपूर्ण जगह है, जिसमे लाखों व्यक्तियों ने लाखों रुपये इन्वेस्ट कर घर बनाने के लिए सपने सँजोए थे , लेकिन उन्हें नही पता था की ये सपना रह जाएगा ।

 

 

आज 2021 शुरू हो चुकी है , लेकिन आज तक इन खरीदारों को फ्लैट नही मिला। सब लोगो को यह उम्मीद है कि उन्हें जल्द अपना आशियाना मिल जाएगा , कुछ लोगों ने अपना खर्च कम कर दिया , क्योंकि उन्हें अपने फ्लैट की क़िस्त चुकानी होती है।

 

फ्लैट खरीदारों का कहना है कि आज 12 साल हो गए है , लेकिन उन्हें आज तक फ्लैट नही मिला । आज उस जगह को देखों तो ऐसा लगता है कि कोई काम नही हुआ है , फिर भी हम अपनी आस बनाए हुए है कि आखिर हमें अपना घर मिल जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.