धर्मगुरु स्वामी दीपांकर ने नॉएडा में किया “नो टू नॉइज़” कैंपेन का शुभारंभ
ROHIT SHARMA
NOIDA: एक तरफ बाबा राम रहीम को यौन शोषण के मामले 10 साल की सजा सुनाई गई है। वही दूसरी ओर एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्म गुरु स्वामी दीपांकर ऐसे भी है जो कि समाज की भलाई के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नो टू नॉइस बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को कम करने के एक बड़ी मुहिम की शुरुआत कर रहे है ।
इस मुहिम की शुरुआत नोइडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 18 से की है । आज सड़क पर लाखों गाड़ियां दौड़ती हैं और बेवजह हॉर्न और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करती है। जिससे ज़बरदस्त ध्वनि प्रदूषण होता है। इस ध्वनि प्रदूषण के जानलेवा नुकसान हैं । लोग बहरे होने लगते हैं । उनके सुनने की क्षमता कम होने लगती है। ऐसे में गाड़ी चलाने वाले लोग कम हॉर्न का इस्तेमाल करे, यही सिखाने के लिए स्वामी दीपंकर ने नोएडा के सेक्टर 18 में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर बेवजह हॉर्न बजाने वाली हर गाड़ी के ड्राइवर गुलाब का फूल देकर गुज़ारिश की कि बेवजह हॉर्न का इस्तेमाल ना करे । वही स्वामी दीपांकर ने बताया कि अधिकतर लोग प्रेशर हॉर्न बजाते है जिससे कि छोटे बच्चो के साथ साथ बड़ो पर इसका असर होता है। जिसकी वजह से कानो के सेल खराब हो जाते है कानो का आपरेशन कराने में लाखो रुपये लगते है। कई परिवार ऐसे है जो कि इलाज नही करा पाते है जिसकी वजह से सुनना बंद हो जाता है। इसलिए सबकी भलाई के गुलाब देकर वाहन चालकों को हॉर्न ना बजाने की अपील की गई है । स्वामी दीपांकर ने कहा कि चालान काटने से अच्छा है कि लोगो को गुलाब का फूल देकर समझया जाए ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.