नोएडा प्राधिकरण ने एंप्लाइज एसोसिएशन की 22 माँगो को किया पूरा
ROHIT SHARMA
नोएडा के मुख्य प्रशासनिक भवन सेक्टर 6 के मुख्य द्वार पर आमसभा आहूत की गई जिसमें चौधरी राजकुमार सिंह अध्यक्ष , महेश चंद्र महासचिव , धर्मेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष , वीरपाल चौधरी उपाध्यक्ष , प्रमोद कुमार यादव सचिव , विजेंद्र कुमार लोहिया सचिव एवं थानसिंह कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे l
नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा आम सभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के समय पिछले 1 वर्ष में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई
नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया की नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 22 मांगों पूरा किया है | साथ ही उन्होंने बताया की नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन की माँग थी की चिकित्सा सुविधा को पूर्व की भांति बहाल कराया जाए , जिसको पूरा किया गया , प्राधिकरण कर्मियों को 414 आवासीय भूखंड दिए जाने थे को ग्रेटर नोएडा बोर्ड में निरस्त करने के प्रस्ताव को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय से बात करके तत्काल स्थगित करवाया भूखंडों से संबंधित पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय से ग्रेटर नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय को भिजवाया गया एवं शासन स्तर से भी उक्त के संबंध में पत्र दिनांक 28.01. 2020 को ग्रेटर नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को प्रेषित किया गया है l
साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करवाने हेतु कमेटी बनवाई गई एवं लंबित एसीपी लगवाई जा रही है l पिछले 30 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित हमारे सीपीएफ धनराशि में प्राधिकरण संस्थान 12% दिए जाने की अनुमति करवाई गई l उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग के साइड स्टोर बिजली शौचालय पीने के पानी की सुविधा अलमारी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का शुभारंभ दिनांक 02.01.2020 में करवाया गया अगले छह महीनों में समस्त साइडों में बनवा दिए जाएंगे l शनिवार के मानदेय रुपए 500 को बढवाकर रुपए 1000 करवाया गया l.प्राधिकरण कर्मचारियों को पहली बार अवकाश यात्रा सुविधा एलटीसी अनुमन्य कराई गई l
वही उन्होंने बताया की प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों को अनुमन्य वाहन भत्ते में 5 लीटर पेट्रोल प्रत्येक समूह में बढ़ोतरी कराई गई l प्राधिकरण के समस्त नियमित अधिकारियों/ कर्मचारियों को जलपान चाय भत्ता रुपए 400 से बढवाकर रुपए 600 कराया गया l. प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी के नियमित कर्मचारियों को धुलाई भत्ता रुपए 200 से बढवा कर रुपए 300 कराया गया l.प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी के नियमित कर्मचारियों को तेल साबुन भत्ता रुपए 100 से बढ़वा कर रुपए 200 कराया गया l. नौकरी से निकाले गए संविदा कर्मचारियों को पुनः नौकरी पर रखवाया जा रहा है कुछ कर्मचारियों की फाइल हो गई है एवं कुछ कर्मचारियों की फाइल प्रक्रिया में हैं l
.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा यह आश्वासन दिलाया गया कि उनका उद्देश्य कर्मचारियों में एकता कर्मचारी हित के कार्य करना उन्हें लाभ दिलाना एवं उनके अधिकारों की रक्षा करना हैl इस दौरान धर्मपाल भाटी, विमला देवी, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुखबीर सिंह, कुसुम पाल, उमेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा आदि द्वारा भी आम सभा को संबोधित किया गया l