उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग में साईड स्टोर एवं शौचालय निर्माण का नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने किया शिलान्यास

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

[6:07 PM, 1/2/2020] Tdi Abhishek Hindi Reporter: नोएडा प्राधिकरण के उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग में साइड स्टोर एवं शौचालय बनाने जाने का शिलान्यास सेक्टर-32 उद्यान नर्सरी में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा किया गया ।  आपको बता दे की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बारिश के मौसम में धूप में सुबह के समय उपस्थिति दर्ज होने के समय एवं  दोपहर के भोजन करने हेतु कोई भी स्थान उपलब्ध नहीं था।

 

काफी महिला कर्मचारी भी इन विभागों में कार्य कर रही है, लेकिन शौचालय  भी उपलब्ध ना होने के कारण उनको भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इसी के मद्देनजर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने इस मांग को बेहद मजबूती के साथ रखा और कर्मचारी हित में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई और आज उसका शिलान्यास हो गया है।

 

पूरे नोएडा में लगभग 40 स्थानों पर उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग की साइड है। अगले 6 महीने में पूरे नोएडा में सभी जगह पर साइड स्टोर एवं शौचालय बन जाएंगे। उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति की सौगात भी जल्दी मिलेगी। प्राधिकरण में कार्यरत सफाई कर्मियों,हेड जमादार, चौकीदार बेलदार आदि कर्मचारियों का भी नाम परिवर्तन करने हेतु अगले बोर्ड बैठक में प्रस्ताव जायेगा।

 

वही दूसरी तरफ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा सभी कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आपकी एसोसिएशन द्वारा हमारे समक्ष आपके हित के मुद्दों को बहुत ही मजबूती से उठाया जाता है और हमारा भी पूरा सहयोग आप सभी कर्मचारियों को हमेशा मिलता रहेगा। उन्होंने साइड स्टोर एवं शौचालय निर्माण के शिलान्यास करते हेतु एसोसिएशन को बधाई भी दी।

इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक राजीव त्यागी, उप निदेशक उद्यान महेंद्र प्रकाश, महासचिव महेश चंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, वीरपाल सचिव प्रमोद यादव, बिजेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष थान सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आरके गुप्ता, कंवरपाल सिंह, कुसुम पाल सिंह, धर्मपाल भाटी, राकेश भाटी, गोपाल शर्मा, देवेंद्र कुमार,श्री ओम कसाना, श्रवण चौहान सुभाष, नंदलाल आदि सहित काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.