सीईओ ने किया नोएडा की बडी परियोजनाओं का स्थल निरिक्षण, तय की समय सीमा

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा की बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं का सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि डीएससी मार्ग पर निर्माणाधीन एलिवेटेड के पहले फेज का काम दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाए।

पांच अलग-अलग स्थलों पर अलग-अलग टीमें कार्य पूरा करें। एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-96 व 126 के बीच निर्माणाधीन अंडरपास का निर्माण जून 2021 तक पूरा किया जाए।

सीईओ ने एक्सप्रेस-वे के चेंजेज 19.40 किमी पर निर्माणाधीन 840 मीटर लंबे व चार लेन के कोंडली अंडरपास का स्थलीय निरीक्षण भी किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित प्रवेश द्वार व औद्योगिक सेक्टर-154 व 157 के बीच प्रस्तावित प्रवेश द्वार की भी समीक्षा की।

उन्होंने योजना से संबंधित सलाहकार से डिजाइन आदि को लेकर जांच की और कार्य को समय पर पूरा करने को कहा। सेक्टर-145 में पांच फीसद आबादी भूखंडों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

यहां कुछ कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं हो सकी है, जिस पर तहसीलदार विनीत मिश्रा को निर्देशित किया कि जल्द अधिग्रहण की कार्रवाई कर वर्क सर्किल को भूमि उपलब्ध कराई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.