दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1093 लोग कोरोना से संक्रमित , 29 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आई कमी अभी भी जारी है। पिछले 24 घण्टे के अंदर राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1093 नए मामले सामने आए।

वहीं बीते 24 घंटे में 1091 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 29 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1093 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 34 हजार 403 हो गई है।

वहीं इलाज के बाद 1 लाख 19 हजार 724 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी की चपेट में आकर दिल्ली में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3939 तक पहुंच गई है।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 10743 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 5873 होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं जबकि 3777 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में अभी 12 हजार 684 कोरोना बेड्स खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में 5052 व 381 बेड खाली बताए जा रहे हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज कुल 19 हजार 475 सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 5531 सैंपल्स की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के जरिए की गई। वहीं 13 हजार 944 सैंपल्स रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए। राजधानी में अभी तक 10 लाख 13 हजार 694 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.