बारिश के पानी से आसपास है जलभराव, नोएडा प्राधिकरण के इन नंबरों पर करें शिकायत

ABHISHEK SHARMA

नोएडा में बरसात के बाद जलभराव की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने लोगों की सहुलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। प्राधिकरण की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर (01202423795) 24 घंटे संचालित रहेगा।

प्राधिकरण की ओर से अपील की गई है कि यदि कहीं भी जलभराव होता है तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं, जिसके बाद तत्काल जमा हुए पानी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है की बीते दिनों हुई बारिश से गौतमबुध नगर के कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया था। जिसको देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने अब 25 जगहों को चिन्हित किया है, जहां सबसे ज्यादा जलभराव होता है।

ऐसी जगहों के लिए नोएडा अथॉरिटी ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर लोग कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

*जलभराव की समस्या से जूझने वाले स्थान*

प्रशासनिक भवन सेक्टर 6, धवलगिरी सेक्टर ग्यारह, ए एच ब्लॉक सेक्टर 12, बी ब्लॉक सेक्टर 19, सी ब्लॉक सेक्टर 27, पॉकेट सी 1 से 5 सेक्टर 71, पॉकेट 6 सेक्टर 31, पार्क व्यू अपार्टमेंट सेक्टर 29, बी10 उदयगिरी सेक्टर 34, बी 5 उदयगिरि सेक्टर 34, ग्राम सदरपुर, एन ई पी जेड, रजनीगंधा अंडरपास, सेक्टर अट्ठारह अंडरपास, सेक्टर 37 अंडरपास, डीएनडी फ्लाईओवर लीफ एवम 15ए स्लिप रोड, एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 16a फ्लाईओवर के नीचे, डीएससी रोड भंगेल सालारपुर से पहले यू टर्न, लॉजिक माल सिटी सेंटर सेक्टर 32, महामाया फ्लाईओवर, एनटीपीसी अंडरपास, ग्राम मामूरा अंडरपास, सेक्टर 62 कालिंदी कुंज अंडरपास, कालिंदी कुंज अंडरपास, सिटी सेंटर अंडरपास

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.