नॉएडा : यातायात व्यावस्था को दुरस्त करने क े लिए ट्रैफिक पुलिस को मिली 10 गरुड़ बाइक

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS (17/01/18)

नोएडा: नॉएडा शहर में यातायात व्यावस्था को सशक्त करने के लिए नॉएडा प्राधिकरण ने आज ट्रैफिक पुलिस विभाग को सभी सुविधाओं से लैस 10 अपाचे बाइक भेट की. हर बाईक पर सवार होंगे दो ट्रैफिक कर्मी नोएडा। इस दौरान मौके पर प्राधिकरण के एसीईओ, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, सीओ ट्रैफिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्राधिकरण के एसीईओ आर.के मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर सभी मोटरसाइकिलों को रवाना किया। यह मोटरसाइकिल साइरन और नीली बत्ती से लेकर सभी सुविधाओं से लैस हैं और इन सभी मोटरसाइकिलों पर दो-दो ट्रैफिक जवान तैनात होकर शहर में यातायात व्यवस्था सश्क्त बनाएंगे। प्राधिकरण के एसीईओ आर.के मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक विभाग की काफी समय मोटरसाइकिल की मांग थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने शहर के ट्रैफिक विभाक को 10 मोटरसाइकिल भेंट की है। इससे शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी मदद मिलेगी। वहीं एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि आज नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग को 10 मोटरसाइकिल दी हैं। इन सभी मोटरसाइकिल पर ट्रैफिक विभाग के दो-दो कर्मी तैनात रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.