नोएडा में अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का पीला पंजा , 3500 वर्ग मीटर ज़मीन कराई खाली
Rohit Sharma/Rahul Kumar Jha/Talib Khan
नोएडा प्राधिकरण की ज़मीन पर अवैध तरीके से हो रहे निर्माण को लेकर अधिकारी सख्त हो चुके है | वही आज प्राधिकरण ने नोएडा के बख्तावरपुर गांव में अपनी 3500 वर्ग मीटर पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया | जिसको लेकर नोएडा के बख्तावरपुर गांव में किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई | किसानो और वहाँ के निवासियों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर हंगामा किया |
आपको बता दे की प्राधिकरण की टीम पुलिस के साथ प्राधिकरण की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी | कहा जा रहा है कि किसानों ने प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है , जैसे ही प्राधिकरण दलबल के साथ मौके पर पहुंचा ग्रामीण और किसान नेता पुलिस के सामने वहीं धरने पर बैठ गए |
काफी देर प्राधीकरण के अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ किसानों से बात करते रहे , लेकिन किसान वहां से हटने को तैयार नहीं हुए | जिसको देख पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया |
वही इस मामले में प्राधिकरण ने किसानों को हाईकोर्ट का आदेश भी दिखाया , जिसमे कहा गया है कि ये जमीन प्राधिकरण की है , इसके बावजूद जब किसान नहीं माने तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.| पुलिस ने प्रदर्शन कर रही कई महिलाओं और किसान नेता मनवीर भाटी को घसीटकर ले गई , इसके बाद अवैध अतिक्रमण को गिराने का काम शुरु किया गया |
वही दूसरी तरफ इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह का कहना है की नोएडा के सेक्टर 127 में प्राधिकरण ने संस्थागत भूखंड आवंटित किया था | जिस कंपनी को यह भूखंड आवंटित किया था उसे कब्ज़ा नहीं मिल पा रहा था , क्योकि इस भूखंड पर अतिक्रमण हुआ था | प्राधिकरण की तरफ अतिक्रमण करने वालों को लगातार नोटिस भेजा गया , लेकिन प्राधिकरण की एक न सुनी
साथ ही उनका कहना है की जिसको लेकर प्राधिकरण में बड़ी कार्यवाही करते हुए 3500 वर्ग मीटर ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया | वही उन्होंने बताया की प्राधिकरण की जितनी भी ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है , उसको जल्द ही खाली करवाया जाएगा |