नोएडा प्राधिकरण आज से काटेगा जल- सीवर के बड़े बकायदारों के कनेक्शन

ABHISHEK SHARMA

Noida (29/08/19) : जल-सीवर के बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटने की शुरुआत आज से नोएडा प्राधिकरण में जल खंड की ओर से की जाएगी। इसके लिए स्लैब तैयार किया गया है। पहले स्लैब में दस लाख रुपये व इससे बड़े बकायदारों के कनेक्शनों को काटने की योजना बनाई गई है।
इसके बाद पांच से दस लाख और अंत में एक से पांच लाख रुपये तक बकायदारों को शामिल किया गया है। दस लाख व इससे बड़े बकायदारों की संख्या 107 है। इन पर करीब 46.21 करोड़ रुपये बकाया है।



यह औद्योगिक, वाणिज्यक, संस्थागत विभाग से जुड़े है। ग्रुप हाउसिग विभाग के बकायदारों की अभी इसमें शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।  अधिकारियों के मुताबिक पांच लाख रुपये से अधिक बकायदारों में करीब 386 बड़े बकायदारों को हाल ही में नोटिस जारी किया गया है।
दस लाख के बकायदारों के कनेक्शन काटे जाने के बाद इनका नंबर आएगा। साथ ही वसूली के लिए आरसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के स्पष्ट निर्देश है कि जल्द से जल्द बकायदारों से बकाया वसूल किया जाए। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इसके बाद यदि वह बकाया जमा नहीं करते तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.