वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने की तैयारी, निर्माणधीन साइटों पर लगाए ‘एंटी स्माॅग गन’
ABHISHEK SHARMA
नोएडा में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्राधिकरण ने 11 निर्माणधीन साइटों पर एंटी स्मॉग गन लगाए हैं। इसमें सेक्टर 71 अंडरपास भंगेल एलिवेटेड सहित अंडरपास और कुछ अन्य प्रोजेक्ट साइट शामिल हैं।
फिलहाल सेक्टर 150 के एटीएस होमक्राफ पायोस हाइडवेज, सेक्टर 135 के कैंडर टेक स्पेस, सेक्टर 44 के ऑक्सीजन बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टर 96 स्थित प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन प्रोजेक्ट साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाया गया है।
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि निर्माणाधीन साइटों पर अनिवार्य रूप से एंटी स्मॉग गन लगाने को कहा गया है।
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी का मौसम आते ही नोएडा समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इसके अलावा निर्माणाधीन प्रोजेक्टों पर चल रहे कार्यों की वजह से भी यह समस्या आती है जिस से निपटने के लिए प्राधिकरण ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
फिलहाल 11 निर्माणाधीन साइटों पर एंटी स्मॉग गन लगाई गई है। इससे सर्दियों में होने वाले प्रदूषण पर काफी हद तक रोक लगेगी।