नोएडा : गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाडियों ने संभाला मोर्चा
ABHISHEK SHARMA
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बहलोलपुर इलाके में स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त वहां कई लोग काम कर रहे थे। फैक्ट्री में काम लगी आग के बाद सभी ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
नोएडा फेज 3 कोतवाली निरीक्षक के मुताबिक सुबह करीब 11:00 बजे फैक्ट्री के प्रथम तल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना पर करीब 10 मिनट बाद फेज 3 फायर स्टेशन से दमकल की 3 गाड़ियों के साथ पहुंचे। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्दी ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।