नोएडा में कोविड-19 को लेकर सैंपलिंग मोबाइल वैन का हुआ शुभारंभ , टेस्टिंग में होगा इजाफा 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादाद से जिला प्रशासन के माथे पर शिकन आनी शुरू हो गई है| वही योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी जिला अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारीयों को निर्देश दिए गए है की जिले में कोविड 19 के टेस्ट बढ़ाए जाए , जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके |

आपको बता दे की इस महामारी में बहुत सी कंपनिया सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य से जुडी सभी सामान को जिला प्रशासन को दे रही है, जिससे जिले में कोरोना के खिलाफ सही तरिके लड़ सके , साथ ही जीत हासिल कर सके |

इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 से कोविड-19 को लेकर सैंपलिंग मोबाइल वैन का शुभारंभ किया | आपको बता दे की ये सैंपलिंग मोबाइल वैन डाबर कंपनी ने सीएसआर के माध्यम से जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई है | इस वैन के माध्यम से सैकड़ों की तादाद में लोगों के सेम्पल लिए जाएंगे |

स्वास्थ्य विभाग ने एक मोबाइल यूटिलिटी वैन की शुरुआत की| इस वैन से लोगों के घर तक जिला प्रशासन की मौजूदगी दर्ज की जा सकेगी और लोगों की टेस्टिंग में भारी इजाफा होने का दावा किया|

गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया इस सैंपलिंग मोबाइल वैन से जिले में कोविड-19 के उपचार के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इस वैन से सड़कों पर लगाकर  लोगों की टेस्टिंग की जाएगी और ज़िले में टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.