डीएनडी पर 28 अगस्त से निर्णायक आन्दोलन करेगा— जनहित मोर्चा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जनहित मोर्चे की बैठक ग्रेटर नोएडा कॉनकेर कल्चर सैन्टर में जिले के संयोजक राजे कसाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त से डीएनडी पर अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन करेगा जनहित मोर्चा।  नवाब सिंह नागर ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व जनपद के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने नोएडा टोल ब्रिज कमपनी के चेयरमैन राज भार्गव को मिल कर एक ज्ञापन दिया था जिसमें 20 प्रतिशत सुनिश्चित मुनाफे की क्लोज को अविलम्ब हटाने एवं टोल टैक्स हटाने की कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। किन्तु अभी तक कम्पनी ने कोई कार्यवाही नहीं की है, नोएडा प्राधिकरण को जो प्रस्ताव कम्पनी ने आठ माह पूर्व भेजा था ऐसी शर्त के साथ था जो विल्कुल अतार्किक है। इसमें कम्पनी ने दो हजार करोड़ की बकाया दिखाई है जिसे मानना  संभव नहीं है। अतः डीएनडी पर निर्णायक लड़ाई आवश्यक हो गई है। नोएडा टोल ब्रिज कम्पनी, उ.प्र. शासन एवं नोएडा प्रशासन की मिली भगत के कारण कोई रिजल्ट नहीं निकल पा रहा है। इस ज्यादती एवं लूट के विरूद्ध क्षेत्र की जनता को एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई लड़नी पड़ेगी इसके लिये जनहित मोर्चा सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर 28 अगस्त से आरपार की लड़ई लड़ेगा। जनहित मोर्चा के नोएडा संयोजक अनिल कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि डीएनडी की लूट के तथ्य तथा प्रदेश सरकार द्वारा हमारे जनपद के साथ सौतेला व्यवहार को जनता के बीच पर्दाफास करेंगे कि किस प्रकार यहां आऐ दिन सर्किल रेट बढ़ाऐ जा रहे है। प्राधिकरणों में जनता की भारी लुटाई हो रही है, कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। बैठक में यह भी तय किया गया कि जन जागरण के लिये वाहन रैली, नुक्कड़ सभाऐं कर तथ्यों से रूबरू कराया जायेगा।

ns nagar2

Leave A Reply

Your email address will not be published.