नीमका शाहजहांपुर की बालिकाओं के प्रतिभा विकास हेतु ”प्रोत्साहन चिरैया” के नाम से एक प्रकल्प चलाया गया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीमका शाहजहांपुर की बालिकाओं के प्रतिभा विकास हेतु प्रोत्साहन चिरैया” के नाम से एक प्रकल्प चलाया जा रहा है। जिसे बिरला इस्टीटीयूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के सहयोग से संचालित किया जाता है। पहले समूह की तीस बालिकाओं को आज गौतमबुद्ध नगर के सांसद तथा केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मंत्रालय में मिलकर प्रोत्साहित किया तथा प्रसस्ति पत्र प्रदान किया। बालिकाओं के इस समूह ने संसद सत्र के दौरान संसद भवन परिसर का भी भ्रमण किया। माननीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा जी ने इन बालिकाओं से बातचीत करते हुए कहा ” जीवन में सफलता पाने के लिए इच्छा शक्ति तथा कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती हैधन और संसाधनों का आभाव मायने नही रखता।

The Minister of State for Culture and Tourism (Independent Charge), Dr. Mahesh Sharma interacting with the Students from Neemka Village Project (Birla Institute of Management Technology (BIMTECH), Greater Noida), in New Delhi on August 03, 2016.

Leave A Reply

Your email address will not be published.