जेनेसिस ग्लोबल स्कूल ने की ’’वल्र्ड रोबोट ओलंपियाड 2016’’ की मेजबानी

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, नोएडा ने दिल्ली एनसीआर के लिए प्रतिश्ठित वल्र्ड रोबोट ओलंपियाड की रीजनल चैंपियनषिप की मेजबानी की। ओलंपियाड के ’’रैप द स्क्रैप’’ थीम पर आधारित संस्करण का आयोजन इंडिया स्टेम फाउंडेषन और नेषनल काउंसिल आॅफ साइंस म्युजियम ;एनसीएसएमद्ध द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और इसका ध्यान 9-25 वर्श की उम्र के छात्रों द्वारा रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर कचरे को घटाने, उसका प्रबंधन करने और रिसाइकिल करने के नवोन्मेशी समाधान मुहैया कराने की ओर केंद्रित था। सभी के लिए खुले इस आयोजन में करीब 80 टीमों और 300 छात्रों ने हिस्सा लिया जेनेसिस की भी चार टीमों में विष्व के इस जाने-माने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमें से दो टीमें अक्टूबर में कोलकाता में आयोजित होने वाली नेषनल चैंपियनषिप में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाई कर गईं। सीनियर हाई श्रेणी में विजेता छात्र अमोघ षर्मा, षाष्वत झा और द्रोण षर्मा रहे जबकि इलीमेंटरी श्रेणी में अथर्व आनंद, सिद्धार्थ सहाय और क्रिट मेहरोत्रा षामिल थे।

डब्ल्यूआरओ 2016 की दिल्ली-एनसीआर रीजनल चैंपियनषिप के दौरान डाॅ. सी. मुरलीकृश्ण कुमार, वरिश्ठ सलाहकार, एसएंडटी, नीति आयोग, भारत सरकार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उनके अलावा श्री डी. राम षर्मा, निदेषक, नेषनल साइंस सेंटर, श्री समरेंद्र कुमार, निदेषक, मुख्यालय, नेषनल काउंसिल आॅफ साइंस म्युजियम और श्री सुधांषु षर्मा, निदेषक, इंडिया स्टेम फाउंडेषन जैसी जानी-मानी हस्तियां भी इस मौके पर मौजूद रहीं। इस प्रतिस्पर्धा में दिल्ली पब्लिक स्कूल, एल्काॅन, एमिटी इंटरनेषनल, मानव रचना, षिव नाडर जैसे प्रतिश्ठित संस्थानों और अन्य निजी रोबोटिक्स कोचिंग क्लबों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर श्री प्रमोद षर्मा, निदेषक-प्रधानाचार्य, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल ने कहा, ’’इस वर्श वल्र्ड रोबोट ओलंपियाड के साथ एक उत्साहजनक आयोजन की मेजबानी करना बहुत ही षानदार अनुभव रहा। इस आयोजन का उद्देष्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मदद से संचालित एक षिक्षा पद्धति की जरूरत और महत्व की ओर ध्यान केंद्रित करना था। यह दुनिया भर से एक जैसा सोचने वाले युवाओं को एकत्रित करने और चुनौतीपूर्ण एवं षैक्षणिक रोबोटिक्स प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उनकी रचनात्मकता और समस्या का समाधान करने की कुषलता विकसित करना है।’’ इस आयोजन के दौरान छात्रों ने कई रोबोट माॅडल बनाए, डिजाइन किए और बनाए जो मानवीय एथलीटों की तरह दिखते और व्यवहार करते हैं,

Students at The World Robot Olympiad 2016 at Genesis Global School

The World Robot Olympiad 2016 at Genesis Global School

Leave A Reply

Your email address will not be published.