श्रमिक उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा – ’’गंगेश्वरदत्त शर्मा’’

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

मजदूर किसान व जन विरोधी, मंहगाई बेरोजगारी व कारपोरेट और बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुॅचाने वाली सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सीटू सहित देश के सभी मजदूर संगठनों के आवाहन पर 2 सितम्बर 2016 की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में नोएडा विधानसभा माकपा प्रत्याशी गंगेश्वरदत्त शर्मा, पार्टी नेता सेलकराम भाटी, रविन्द्र भारती, अशोक भाटी, भीखू प्रसाद, जनवादी महिला समिति जिला सचिव आशा यादव, हीरामनि, फतिमा वेगम, मन्जू किरण, सीटू जिला महासचिव रामसागर, उपाध्यक्ष लता सिंह, भरतडेन्जर कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सचिव रामस्वारथ, सह सचिव मुकेश राधव आदि के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्रों मजदूर बस्ती, कालोनियों गांवों में सधन प्रचार किया और मजदूरों-किसानों आम नागरिकों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया। जन सम्पर्क अभियान के दौरान माकपा जिला सचिव एवं नोएडा विधान सभा प्रत्याशी गंगेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि जिले में उद्योगपति खुलेआम श्रम कानूनों की धज्जियां उठा रहे है। 12-12 घंटे काम करने के बाद भी न्यून्तम वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं दे रहे है। असंगठित क्षेत्र के मजदूर ठेली-पटरी रिक्शा टेम्पु सप्ताहिक बाजार आदि में कार्यरत मजदूरों के लिए जिला प्रशासन की कोई नीति नहीं होने के चलते भारी उत्पीडन हो रहा है। आजतक गरीब तबकों के लिए कोई आवासीय नीति नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि मेहनतकश लोगों ने बहुत कुछ सहा है लेकिन अब संगठित होकर जबाव दिया जायेगा और किसी भी श्रमिक का उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा और 2 सितम्बर 2016 की हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल हड़ताल होगी।

IMG_20160829_160341

Leave A Reply

Your email address will not be published.