रामलीला महोत्सव की तैयारियों की जानकारी देने के लिए श्रीराम मित्र मंडल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन नोएडा स्टेडियम में किया गया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

एक अक्टूबर 2016 से सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में  शुरू होने जा रहे  रामलीला महोत्सव की तैयारियों की जानकारी देने के लिए श्रीराम मित्र मंडल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन नोएडा स्टेडियम में किया गया |श्रीराम मित्र मंडल के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 1 अक्टूबर 2016 से रामलीला मंचन का श्री गणेश होगा और 11 अक्टूबर को दशहरा पर रावण ,कुम्भकरण ,मेघनाद के पुतलों के दहन के साथ मंचन का समापन होगा |श्री परिवार रघुवंश सांस्कृतिक मंच मुरादाबाद के 80 उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा लीला संचालक  पंडित कृष्णा स्वामी के सानिध्य में भव्य लीला मंचन किया जायेगा |लीला मंचन के लिए दो मंजिला स्टेज का निर्माण किया जा रहा है |स्टेज की लंबाई 105 फ़ीट एवं चौड़ाई 40 फ़ीट होगी |पहला मंच जमीन से 6  फ़ीट ऊंचाई पर और दूसरा मंच जमीन से 24 फ़ीट की ऊंचाई पर होगा | 5 अक्टूबर को राम बारात सेक्टर 20 के हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे |लीला मंचन में प्रकाश एवं ध्वनि के स्पेशल इफ़ेक्ट का इश्तेमाल किया जायेगा | अध्यक्ष डीपी गोयल ने बताया कि 70 फ़ीट के रावण ,65  फ़ीट के कुम्भकरण एवं 60 फ़ीट के मेघनाद के पुतलों का दहन दशहरा के दिन किया जायेगा |सुरक्षा की दृष्टि से 100 प्राइवेट गार्ड ,24  सीसीटीवी कैमरे ,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां , एवं मजबूत वेरिकेटिंग लगायी जाएगी |पंडित कृष्णा स्वामी ने बताया कि पहली बार बाली ,सुग्रीव के जन्म का मंचन किया जायेगा |प्रधान संरक्षक राकेश यादव ने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए फ़ूड स्टाल एवं झूलों को लगवाया गया है |जनता के प्रवेश के लिए गेट नंबर 3 एवं 4 का प्रयोग किया जायेगा |मच्छरों की रोकथाम के लिए नियमित फोगिंग की व्यवस्था की जाएगी |प्रेस वार्ता में प्रधान संरक्षक राकेश यादव ,मुख्य संरक्षक सूबे यादव ,अध्यक्ष डीपी गोयल ,महासचिव मुन्ना शर्मा ,प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ,सपा जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान ,मनोज शर्मा ,राजेंद्र गर्ग ,मुकेश गुप्ता ,अनिल गोयल ,मुकेश गोयल ,मुकेश सिंघल ,अमर शर्मा ,सुशील यादव ,सतपाल यादव ,रामविलास गर्ग ,रामरूप गोयल,रवि राघव  सहित तमाम श्रीराम मित्र मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.