नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर किया गया नोबेल मैमोरियल वाॅल का उद्घाटन

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

स्वीडन दूतावास और दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज संयुक्त रूप से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर नोबेल मैमोरियल वाॅल का उद्घाटन किया। भारत के नोबेल पुरस्कार विजेताओं और समाज के प्रति उनके योगदान के बारे में जागरुकता फैलाना इस वाॅल को प्रदर्शित करने का मुख्य उद्देश्य है। वाॅल दिल्ली मेट्रो के राजीव चैक एवं नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशनों पर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2016 तक डिस्प्ले पर रहेगी।  राजीव चैक मेट्रो स्टेशन पर नोबेल मैमोरियल वाॅल का डिज़ाइन और इन्सटाॅलेशन इस तरह से किया गया है कि यह नोबेल पुरस्कार विजेताओं के योगदान के बारे में जानकारी प्रदान करती है। वाॅल में एक आॅडियो कमेन्ट्री भी शामिल है जो रविन्द्रनाथ टैगोर, सीवी रमन, हरगोविन्द खुराना, मदर टेरेसा, सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर, अमत्र्य सेन, वेंकटरमन रामाकृष्णन और कैलाश सत्यार्थी के काम पर अंग्रेज़ी भाषा में रोशनी डालती है। डीएमआरसी के प्रबन्ध निदेश डाॅ. मंगु सिंह एवं भारत के लिए स्वीडन के राजदूत महामहिम श्री हैराल्ड सैंडबर्ग ने इस वाॅल का अनावरण किया। इस अवसर पर डीएमआरसी के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. मंगु सिंह ने कहा, ‘‘राजीव चैक मेट्रो स्टेशन पर नोबेल मैमोरियल वाॅल का उद्घाटन स्वीडन इण्डिया नोबेल मैमोरियल वीक की शुरूआत की पुष्टि करने वाली परम्परा बन गया है। लगातार छठी बार राजीव चैक स्टेशन पर इस वाॅल को डिस्प्ले किया गया है। इंटरचेंज स्टेशन होने के नाते बड़ी संख्या में लोग राजीव चैक स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में उन्हें हमारे नोबेल पुरस्कार विजेताओं के बारे में जानने और उनसे प्रेरित होने का मौका मिलता है। मैं स्वीडन दूतावास के प्रति आभारी हूँ जिन्होंने इस पहल के लिए हमारे साथ साझेदारी की है, और इसके माध्यम से हम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेताओं के योगदान को याद करते हैं। मुझे खुशी है कि हम लगातार छठी बार नोबल पुरस्कार विजेताओं के योगदान को रेखांकित करने के लिए इस वाॅल को डिस्प्ले कर रहें हैं। भारत में नोबेल वीक सेलेब्रेशन्स की छठी सालगिरह की पूर्वसंध्या पर मैं डीएमआरसी को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने इस पहल में योगदान देकर भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेताओं के दुनिया के प्रति उत्कृष्ट योगदान पर एक बार फिर से रोशनी डाली है।’’ भारत के लिए स्वीडन के राजदूत महामहिम श्री हैराल्ड सैण्डबर्ग ने कहा। स्वीडन इण्डिया नोबेल मैमोरियल वीक 2016 के बारे मेंःस्वीडन इण्डिया नोबेल मैमोरियल वीक एक हाई-प्रोफाइल, कई शहरों में आयोजित किया जाने वाला, कई गतिविधियों से युक्त सालाना कार्यक्रम है जिसका आयोजन भारत में स्वीडन दूतावास के द्वारा कई स्वीडिश कम्पनियों के सहयोग से किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वीडिश इनोवेटर, उद्यमी एवं परोपकारी अल्फ्रैड नोबेल की याद में किया जाता है। यह भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेताओं के योगदान का भी जश्न मनाता है। स्वीडन इण्डिया नोबेल मैमोरियल वीक के दसवें संस्करण का विषय है ज्ञान एवं इनोवेशन के माध्यम से ‘‘स्वीडन मेक्स इन इण्डिया’ में स्वीडिश कम्पनियों का योगदान। कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त से 7 अक्टूबर 2016 के बीच इन्दौर, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, मुम्बई, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी और नई दिल्ली में किया जाएगा।

dsc_0915

dsc_0917

Leave A Reply

Your email address will not be published.