छात्रों का जोश व उत्साह देखकर हमेशा मैं प्रेरित होता हूँ – प्रभु देवा
NOIDA ROHIT SHARMA
छात्रों का जोश व उत्साह देखकर हमेशा मैं प्रेरित होता हूँ और मारवाह स्टूडियो में आकर यहाँ के युवाओ को और संदीप मारवाह की खूबसूरत मुस्कान एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व को देखकर जोश से भर जाता हूँ। मैं अपनी फिल्म वॉन्टेड के लिए भी यहाँ आया था जो एक जबरदस्त हिट फिल्म रही यह कहना था सिंह इस ब्लिंग, वॉन्टेड, एक्शन जैक्सन जैसी फिल्मे बनाने वाले निर्देशक, एक्टर, डांसर और बॉनलेस कहे जाने वाले प्रभु देवा का। उन्होंने कहा की हमें हमेशा टैलेंटेड लोगो की जरुरत रहती है और मेरी टीम में भी यहाँ के स्टूडेंट काम करते है। इस अवसर पर फिल्म स्टार सोनू सूद, तमन्ना भाटिया और सिंगर मलकीत सिंह भी उपस्थित रहे। सोनू ने कहा मुझे यहाँ आकर सभी लड़के हीरो और सभी लडकियां हीरोइन नज़र आ रही है। इतने चेहरों में कौनसा चेहरा होगा जो कल का सुपरस्टार होगा और जिनके साथ हम काम करना चाहेंगे। तमन्ना ने कहा की इतना एनरजेटिक क्राउड मैने पहली बार देखा है मुझे ख़ुशी है की मैं इस खूबसूरत संस्थान में आयी और यहाँ के युवाओ से मिली। हमारी फिल्मे आप लोगो की वजह से ही हिट होती है। संदीप मारवाह ने इस अवसर पर नवंबर में होने वाले तीन दिवसीय नौवे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने कहा की आप कैसे कलाकार हमेशा हमारे छात्रों की प्रेरणा बनते हो। मलकीत सिंह ने अपने एल्बम के गानो से छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.