जिलाधिकारी एन पी सिह अपने कैंप ऑफिस में पर्यावण को लेकर उधमियों के साथ बैठक की गयी

NOIDA ROHIT SHARMA

जनपद की अधौगिक इकाई  में पर्यावरण संतुलन के उद्देष्य से पेट्रोल  के स्थान पर इजीआईएल गैस कन्वर्जन को बढावा दे उद्यमीःडीएम। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के समस्त उधमियों का आहवान करते हुये कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिलें इसके लिये पर्यावरण संतुलन की दिशा में  निरन्तर प्रयास करना होगा और सभी उधमियों  को चरणबद्ध तरीकें से अपनी अधौगिक ईकाईयों में पेट्रोल /डीजल उत्पाद प्रयोग के स्थान पर इजीआईएल गैस कन्वर्जन की ओर बढना होगा ताकि इस अधौगिक नगरी का पर्यावरण संतुलन बना रहें। उन्होनें सभी उधमियों से अपनी फैक्ट्री एवं घर में आक्सीजन बैंक बनाने की भी बात कही। डीएम अपने कैम्प आफिस नोएडा के सभागार में जनपद के उधमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुये, पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में उनकी क्या भूमिका है इस बात पर विस्तार से प्रकाश  डालते हुये उन्हें प्रेरित कर रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर अधौगिक ईकाईयों में इजीआईएल गैस कन्वर्जन को बढावा देने के लिये एक समिति भी बनाई गयी, जिसमें प्रदूषण विभाग के अधिकारी,इजीआईएल  गैस के अधिकारी तथा उद्यमी प्रतिनिधियों को नामित करते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में पूर्ण आॅकलन तैयार किया जाये कि अधौगिक ईकाई में पेट्रोल /डीजल उत्पाद के प्रयोग के स्थान पर इजीआईएल गैस के प्रयोग करने के लिये उधमियों को कितनी धनराशि  लगाकर कितना लाभ होगा और उससे पर्यावरण में संतुलन बनाने में कितना लाभ होगा विस्तार से एक रिर्पोट 15 दिनों के भीतर तैयार की जाये ताकि उसके आधार पर उच्च स्तरीय कार्यवाही अपेक्षित हो सकें। उन्होनें सभी उधमियों  का यह भी आहवान किया कि उनके यहाॅ प्रदूषण कन्ट्रोल के जो यन्त्र लगें है उनका नियमित रूप से प्रयोग भी किया जाये वही दूसरी ओर अधौगिक ईकाईयों एवं घरों में 24 घण्टे आॅक्सीजन पैदा करने वाले पौधे लगाये जाये ताकि एक आॅक्सीजन बैंक उनके घर एवं ईकाई में बन सकें।
img_20161005_124803
img_20161005_125601

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.