शहर के लोग जहां त्यौहारों में मस्त वहीं हजारों मजदूर न्याय की उम्मीद में भूखे-प्यासे बैठे हैं धरना पर- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा, राजकीय अस्पताल सेक्टर-30 नोएडा के स्पेशलिस्ट बाल चिकित्सालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षण संस्थान के प्रशासन एवं ठेकेदार की मनमानी एवं आर्थिक शोषण व उत्पीड़न का विरोध करने पर दिनांक 04.10.2016 को नौकरी से निकाल देने के खिलाफ आन्दोलनरत् हैं। आज दिनांक 12.10.2016 को भी धरना जारी है। धरनारत् सफाई कर्मचारियों को सीटू जिलाध्यक्ष एवं माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के प्रत्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि जब शहर के अधिकांश लोग त्यौहार मनाने/शुभकामनाएं देने में व्यस्त/मस्त हैं वहीं जनपद के हजारों मजदूर अपने उक्त अधिकारों को लेकर आन्दोलनरत् हैं जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। श्रम विभाग जिला प्रशासन बिल्कुल असंवेदनशील हो गया जिसका नतीजा है कि जनपद के श्रमिकों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं और जगह-जगह आन्दोलन चल रहे हैं। जैसे सफाई कर्मचारियों के धरना करते आज 9वां दिन है वहीं एक्सीडी इंडिया लि0 प्लाट नं0 9 उद्योग केन्द्र गे्रटर नोएडा के श्रमिकों को भूखे/प्यासे धरना पर बैठे 26वां दिन है वहीं मैटेनियर इण्डिया लि0, बील अकबरपुर जी0टी0 रोड़ दादरी के कर्मचारियों को रात-दिन कम्पनी के समक्ष धरना देते हुए 14वां दिन है और मैसर्स एल0जी0 इलैक्ट्रानिक्स प्रा0लि0, कर्मचारियों द्वारा श्रम समस्याओं के समाधान की मांग पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए 24वां दिन है। इसी तरह अन्य कई जगह विवाद लम्बित हैं उन्होंने श्रमिकों की जायज मांगों पर प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैया की कड़ी निन्दा किया और कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुुआ तो मजदूर सीटू के लाल झण्डे के नेतृत्व में एकजुट होकर बड़ा आन्दोलन करेंगे जिसके लिये प्रशासन जिम्मेदार होगा।
img_20161012_123516_651
img_20161012_123659_594
img_20161012_123926_093
Leave A Reply

Your email address will not be published.