कार्यकर्ता बैठक में मेहनतकशों के प्रतिनिधि गंगेश्वर दत्त शर्मा को विधान सभा पहुंचाने का लिया संकल्प
NOIDA ROHIT SHARMA
जन मुद्दों एवं सी0पी0आई0 (एम0) नोएडा विधानसभा प्रत्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिये चल रहे अभियान के तहत माकर्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी एवं सी0आई0टी0यू0 नोएडा फेस-2 एवं ग्रेटर नोएडा कार्यकर्ताओं की आम सभा मुकेश राघव की अध्यक्षता में सूरजपुर पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा मजदूर किसान का शोषण हो रहा है जिसके खिलाफ सीटू संगठन मजबूती के साथ लड़ रहा है। यह लड़ाई और मजबूत हो एवं मजदूर किसान, गरीब तबकों के मुद्दे विधान सभा में भी उठे उसके लिये गरीब मेहनतकशों की पार्टी सी0पी0आई0 (एम0) के उम्मीदवार को उ0प्र0 के 2017 के चुनाव में जिताकर विधानसभा में भेजना जरूरी है। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी व किसान सभा के वरिष्ठ नेता मास्टर सरदाराम भाटी ने कहा कि नोएडा में हो रहे असमान विकास और अमीर-गरीब के बीच में बढ़ती खाई को यदि रोकना है और नोएडा क्षेत्र का एक समान चहुमुंखी विकास करवाने के लिये सी0पी0आई0 (एम0) के प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं को तन, मन धन से दिन-रात जुटने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं की पार्टी प्रत्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा, महिला नेता आशा यादव, लता सिंह, किसान नेता डाॅ. रूपेश वर्मा, हरेन्द्र भाटी, सलमू सैफी, विनोद, सीटू नेता राकेश भट्ट, जोगेन्द्र सैनी, मो0 अजीज, नरेन्द्र पाण्डे, विकास आदि ने सम्बोधित किया। साथ ही किसानों के विभिन्न समस्याओं/मांगों पर 24 नवम्बर, 2016 को संसद भवन (जन्तर-मन्तर) दिल्ली में प्रातः 10.00 बजे होने वाली किसान संघर्ष रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करवाने की अपील की गयी।