बालक इण्टर काॅलिज में रोजगार मेला सम्पन्न, 328 बच्चो को मिली नौकरी की सौगात — डीएम

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एन पी सिंह की प्रेरणा से जनपद के 328 बच्चो को  मिली नौकरी की सौगात। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी श्री सिंह जनपद के युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए निरन्तर रूप से प्रयासरत है और आज इसी कडी में जिलाधिकारी की प्रेरणा से रोजगार विभाग एवं विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गौतमबुद्धनगर बालक इण्टर काॅलिज में रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ।  आयोजित किये गये रोजगार मेले में रोजगार विभाग तथा विकास विभाग के सफल प्रयास से 923 बच्चो के द्वारा इस अवसर पर भाग लिया गया। आयोजित मेले में 22 कम्पनियां  के द्वारा भाग लेकर विभिन्न ट्रेडों में योग्यता के आधार पर युवाऔ को नौकरी प्रदान की गयी। जिलाधिकारी श्री सिंह के द्वारा प्रातः 10 बजे बालक इण्टर काॅलिज में पहुॅचकर रोजगार मेले का स्थलीय निरीक्षण किया और इस अवसर पर जिला सेवा योजन अधिकारी को निर्देष दिये कि आयोजित मेले में अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाये ताकि जनपद के अधिक से अधिक युवा रोजगार से जुड सकें। युवाआंे को रोजगार से जोडने के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री माखन लाल गुप्ता के द्वारा भी रोजगार मेले का निरीक्षण किया गया। आयोजित मेले में गौतमबुद्धनगर बालक इण्टर काॅलिज के प्रधानाचार्य एवं वहाॅ के स्टाफ के द्वारा भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने रोजगार मेले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि जिला प्रसाशन  की ओर से जनपद के युवा वर्ग को रोजगार से जोडने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहें हैें और इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा गाॅव-गाॅव में युवाओं को चिन्हित करते हुये लगभग 1500 युवाओं को वर्तमान तक रोजगार से जोडा गया है इसी कडी में आज का रोजगार मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिषा में आगे भी निरन्तर प्रयास किये जायेगें और अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का बडा कार्य किया जायेगा ताकि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भी ओर अधिक  विकास सम्भव हो सकें।
img_20161205_100816
img_20161205_101252
Leave A Reply

Your email address will not be published.