नॉएडा में गौतमबुद्धनगर के डीएम ने जिला आपदा प्रवंधन के साथ करी समीक्षा बैठक

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर आपदा प्रबन्धन एवं अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से बहुुत ही संवेदनशील है अतः सभी सम्बन्धित अधिकारी इस गम्भीरता को समझे और अपने अपने विभागीय स्वीकृतियाॅ जारी करते हुये आपदा प्रबन्धन एवं अग्नि सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में गहनता के साथ जाॅच करते हुये ही सम्बन्धित अनुमति प्रदान की जाये। श्री सिंह अपने कैम्प आफिस के सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थें। उन्होनें कहा कि जनपद में वहुमंजली इमारतें निर्मित है और भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर सभी इमारतें मानकों को पूर्ण कर रही है इस बिन्दु का बहुत ही गम्भीरता के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को देखना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस जनपद की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये जिला आपदा प्रबन्धन समिति  को बहुत ही सक्रिय होकर कार्य करना पडे़गा। इस सम्बन्ध में श्री सिंह ने कहा कि तहसील स्तर, ब्लाक स्तर, गाॅव एवं मोहल्ला स्तर पर आपदा प्रबन्धन समितियों का गठन करते हुये जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जाये ताकि आम नागरिक गण आपदा प्रबन्धन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकें और अपने भवनों उसी के आधार पर निर्मित भी करा सकें। साथ ही यदि भूकम्प या आदि आपदा आने पर उससे किसप्रकार से बचाव किया जाये उसकी जानकारी भी आयोजित आपदा प्रबन्धन समितियों की बैठकों के माध्यम से जनजन तक पहुॅचाने का प्रयास किया जाये।

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=UAq2jf9DWZs&w=420&h=315]

Comments are closed.