नॉएडा में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक एनजीओ और नॉएडा पुलिस के द्वारा एक प्रोग्राम करा गया।

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नॉएडा में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आज एक एनजीओ और नॉएडा पुलिस के द्वारा एक प्रोग्राम करा गया। …इस प्रोग्राम में स्कूल के सैकड़ो  बच्चो ने भी हिस्सा लिया । नॉएडा पुलिस और स्कूल के बच्चो के द्वारा डीएनडी टोल पर दिल्ली से नॉएडा आती हुई गाड़ियों को रोक कर ( DO NOT HONK ) के स्टीकर लगाये गए और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए बच्चो ने कार चालकों को जागरूक किया। ।    पुलिस की माने तो देश में ध्वनि प्रदूषण सबसे ज्यादा ट्रैफिक हार्न से होता है। और बिना वजह हार्न न बजाये इसके लिए लोगो को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया इस अभियान में नॉएडा पुलिस के साथ THE EARTH SAVIOURS FOUNDATION ( NGO )और स्कूली बच्चे भी शामिल थे ।

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=FpdlSkwDXxk&w=420&h=315]

Comments are closed.