केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा के एक वर्ष के विकास कार्यो की प्रेस कांफ्रेंस

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा में आज  केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कैलाश सभागार, सैक्टर 27 में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया जिसमें केन्द्र सरकार एवं गौतमबुद्वनगर में किये गये विकास कार्यो को के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। डा. शर्मा ने एक वर्ष में किये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक में टी.एच.डी.सी. प्रोजेक्ट सुपर थर्मल पावर जिसकी क्षमता 1320 मेेगावाट है, माननीय उर्जा मंत्री भारत सरकार से स्वीकृत कराया। जिसकी लागत 10498 करोड़ है जो कार्य प्रारम्भ हो चुका है। खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा खुर्जा शहर में 6.87 करोड की लागत से रोड. एवं नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक, खुर्जा इन्डस्ट्रीयल, खुर्जा शहर में बिजली घर की क्षमता 5 मेगावाट से 10 मेगावाट करायी। जिसकी लागत 2.10 करोड़ से कार्य पूर्ण कराया गया। 8 नवम्बर 2014 को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में नीमका गांव को आदर्श गांव घोषित किया। 4 जनवरी 2015 को आदर्श गांव नीमका में सभा कर जन सामान्य के सामने घोषणा की और ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स की शाखा का शुभारम्भ किया। नीमका में विद्युत कार्य के लिए खम्भे लगवाये एवं जर्जर तारों को बदलवाया। ग्राम नीमका के विकास कार्यो के लिए बिमटेक इस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी के द्वारा पूर्ण ग्राम का सर्वे कराया। ग्राम का विकास सी.एस.आर. फन्ड से ही कराया जाना सुनिश्चिित है जिसको भारत सरकार टकराल (मिन्ट), एयरपोर्ट अथारिटी, पवनहंस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा इस गांव का विकास किया जायेगा। नोएडा बायर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एन.जी.टी. के मुद्दों पर माननीय पर्यायवरण मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराया। गौतमबुद्वनगर जेवर में एयरपोर्ट बनाने के लिए इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर जल्द एयरपोर्ट बनाने के विषय पर विचार विमर्श किया गया । ग्रेटर नोएडा गलगोटिया विश्वविद्यालय के बगल में 25 एकड़ जमीन में भारत का पहला संस्कृति मंत्रालय प्रोजेक्ट शुरू किया। जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 14 अप्रैल 2015 को मुख्यमंत्री उ.प्र. को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। दादरी एवं जेवर विधानसभा क्षेत्र में कैंसर के पीडित रोगियांे से मुलाकात की और केन्द्र सरकार से पीडितों के ईलाज के लिये कैम्प एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उचित सहायता कराने का प्रबंध कराया। संसद में नोएडा डी.एन.डी को टोल फ्री कराने का मुद्दा उठाया। नोएडा प्राधिकरण में यादव सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक विशाल आन्दोलन किया। सांसद निधि द्वारा नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्द्राबाद, खर्जा क्षेत्र में 2.5 करोड की स्वीकृति दी एवं विकास कार्य प्रगति पर है। अलीगढ़ -पलवल ई.एम.यू. मेमो रेलगाडी का शुभारम्भ कराकर क्षेत्र की जनता को आने जाने हेतु सुविधा प्रदान करायी। नोएडा गौतमबुद्धनगर में ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं पुरानी आबादी की निस्तारण एवं भूखण्ड आवंटन के संबंध में नोएडा विकास प्राधिकरण को अवगत कराया। क्षेत्र के गरीब एवं असहाय मरीजों को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से लगभग 32 लोगों को सहायता प्रदान करवायी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से गौतमबुद्वनगर जिलें के एन.एच. 24 एवं 91 के सड़कों का चैड़ीकरण एवं पुनः निर्माण के विकास कार्य के लिए माननीय मंत्री जी से वार्ता की स्वीकृति प्रदान करायी। नोएडा सैक्टर 62 में पहला भारतीय पाक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना करायी। सैक्टर 62 में बनने वाले राष्ट्रीय पाक कला संस्थान व राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के लिए 175 करोड़ रूपये का अनुदान मिला है दोनो संस्थानों के लिए 13 एकड़ जमीन निर्धारित की गयी है। पाक कला संस्थान में 175 सीटों पर दाखिला लिया जा सकेगा। पाक कला की पढाई के लिए यह देश का पहला संस्थान होगा। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नोएडा सैक्टर 62 में भारतीय पाक कला संस्थान एवं संग्रहालय विज्ञान का शुभारम्भ किया। विश्व आर्थिक मंच द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के आकलन अनुसार विश्व यात्रा व विश्व पर्यटन तालिका में भारत को 65वें से 52वां स्थान प्राप्त हुआ है। विश्व स्तर पर भारत देश के लिए यह अत्यन्त गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धत्मकता सूचकांक पर विश्व आर्थिक मंच स्वीटजरलैंड रिपोर्ट 2015 के अनुसार भार का स्थान 65 से 52 होकर 13 स्थान आगे हो गया है। विदेशी पर्यटक आगमन और विदेशी मुद्रा आय के रूप में इजाफा हुआ है। भारतीय पाकशाला संस्थान सैक्टर-62, नोएडा का शिलान्यास जिसका मुख्य उद्येश्य भारतीय व्यंजन के प्रलेखन का संरक्षण, संवर्धन और प्रचार, करने की प्रणाली को संस्थागत रूप प्रदान करना है। इन संस्था के द्वारा वैश्विक विकल्पों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन भी होगा। 25 एकड़ जमीन संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंडियन हैबीटेट सेन्टर की शाखा खोलने के लिये सैक्टर-62, नोएडा में नेशनल म्यूजियम संस्कृति मंत्रालय की आधारशीला रखी गई है

नोएडा में आज  केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कैलाश सभागार, सैक्टर 27 में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया जिसमें केन्द्र सरकार एवं गौतमबुद्वनगर में किये गये विकास कार्यो को के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। डा. शर्मा ने एक वर्ष में किये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक में टी.एच.डी.सी. प्रोजेक्ट सुपर थर्मल पावर जिसकी क्षमता 1320 मेेगावाट है, माननीय उर्जा मंत्री भारत सरकार से स्वीकृत कराया। जिसकी लागत 10498 करोड़ है जो कार्य प्रारम्भ हो चुका है। खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा खुर्जा शहर में 6.87 करोड की लागत से रोड. एवं नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक, खुर्जा इन्डस्ट्रीयल, खुर्जा शहर में बिजली घर की क्षमता 5 मेगावाट से 10 मेगावाट करायी। जिसकी लागत 2.10 करोड़ से कार्य पूर्ण कराया गया। 8 नवम्बर 2014 को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में नीमका गांव को आदर्श गांव घोषित किया। 4 जनवरी 2015 को आदर्श गांव नीमका में सभा कर जन सामान्य के सामने घोषणा की और ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स की शाखा का शुभारम्भ किया। नीमका में विद्युत कार्य के लिए खम्भे लगवाये एवं जर्जर तारों को बदलवाया। ग्राम नीमका के विकास कार्यो के लिए बिमटेक इस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी के द्वारा पूर्ण ग्राम का सर्वे कराया। ग्राम का विकास सी.एस.आर. फन्ड से ही कराया जाना सुनिश्चिित है जिसको भारत सरकार टकराल (मिन्ट), एयरपोर्ट अथारिटी, पवनहंस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा इस गांव का विकास किया जायेगा। नोएडा बायर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एन.जी.टी. के मुद्दों पर माननीय पर्यायवरण मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराया। गौतमबुद्वनगर जेवर में एयरपोर्ट बनाने के लिए इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर जल्द एयरपोर्ट बनाने के विषय पर विचार विमर्श किया गया । ग्रेटर नोएडा गलगोटिया विश्वविद्यालय के बगल में 25 एकड़ जमीन में भारत का पहला संस्कृति मंत्रालय प्रोजेक्ट शुरू किया। जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 14 अप्रैल 2015 को मुख्यमंत्री उ.प्र. को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। दादरी एवं जेवर विधानसभा क्षेत्र में कैंसर के पीडित रोगियांे से मुलाकात की और केन्द्र सरकार से पीडितों के ईलाज के लिये कैम्प एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उचित सहायता कराने का प्रबंध कराया। संसद में नोएडा डी.एन.डी को टोल फ्री कराने का मुद्दा उठाया। नोएडा प्राधिकरण में यादव सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक विशाल आन्दोलन किया। सांसद निधि द्वारा नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्द्राबाद, खर्जा क्षेत्र में 2.5 करोड की स्वीकृति दी एवं विकास कार्य प्रगति पर है। अलीगढ़ -पलवल ई.एम.यू. मेमो रेलगाडी का शुभारम्भ कराकर क्षेत्र की जनता को आने जाने हेतु सुविधा प्रदान करायी। नोएडा गौतमबुद्धनगर में ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं पुरानी आबादी की निस्तारण एवं भूखण्ड आवंटन के संबंध में नोएडा विकास प्राधिकरण को अवगत कराया। क्षेत्र के गरीब एवं असहाय मरीजों को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से लगभग 32 लोगों को सहायता प्रदान करवायी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से गौतमबुद्वनगर जिलें के एन.एच. 24 एवं 91 के सड़कों का चैड़ीकरण एवं पुनः निर्माण के विकास कार्य के लिए माननीय मंत्री जी से वार्ता की स्वीकृति प्रदान करायी। नोएडा सैक्टर 62 में पहला भारतीय पाक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना करायी। सैक्टर 62 में बनने वाले राष्ट्रीय पाक कला संस्थान व राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के लिए 175 करोड़ रूपये का अनुदान मिला है दोनो संस्थानों के लिए 13 एकड़ जमीन निर्धारित की गयी है। पाक कला संस्थान में 175 सीटों पर दाखिला लिया जा सकेगा। पाक कला की पढाई के लिए यह देश का पहला संस्थान होगा। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नोएडा सैक्टर 62 में भारतीय पाक कला संस्थान एवं संग्रहालय विज्ञान का शुभारम्भ किया। विश्व आर्थिक मंच द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के आकलन अनुसार विश्व यात्रा व विश्व पर्यटन तालिका में भारत को 65वें से 52वां स्थान प्राप्त हुआ है। विश्व स्तर पर भारत देश के लिए यह अत्यन्त गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धत्मकता सूचकांक पर विश्व आर्थिक मंच स्वीटजरलैंड रिपोर्ट 2015 के अनुसार भार का स्थान 65 से 52 होकर 13 स्थान आगे हो गया है। विदेशी पर्यटक आगमन और विदेशी मुद्रा आय के रूप में इजाफा हुआ है। भारतीय पाकशाला संस्थान सैक्टर-62, नोएडा का शिलान्यास जिसका मुख्य उद्येश्य भारतीय व्यंजन के प्रलेखन का संरक्षण, संवर्धन और प्रचार, करने की प्रणाली को संस्थागत रूप प्रदान करना है। इन संस्था के द्वारा वैश्विक विकल्पों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन भी होगा। 25 एकड़ जमीन संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंडियन हैबीटेट सेन्टर की शाखा खोलने के लिये सैक्टर-62, नोएडा में नेशनल म्यूजियम संस्कृति मंत्रालय की आधारशीला रखी गई है

kailash sabhagar me mahesh sharma ki pc5
 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=Z9F9l__LiIo&w=420&h=315]

Comments are closed.